अपकमिंग फिल्म: एक्ट्रेस शहनाज गिल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, चूचा उर्फ वरुण शर्मा के साथ पहली बार करेंगी स्क्रिन शेयर
- एक्ट्रेस शहनाज गिल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
- चूचा उर्फ वरुण शर्मा के साथ पहली बार करेंगी स्क्रिन शेयर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस सीजन 13 फेम शहनाज गिल ने अपनी महनत से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। आज लाखों करोड़ों लोग उनके फेन हैं। एक्ट्रेस के चुलबुले अंदाज पर लाखों लोग फिदा हैं। कुछ समय पहले से एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर गुरु रणधावा के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में थी। बता दें कि, शहनाज गिल ने बॉलीवुड में एंट्री मार ली है। सलमान खान के साथ डेब्यू करने के बाद अब शहनाज गिल के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। जल्द ही शहनाज गिल प्रोड्यूसर मुराद खेतानी के फिल्म "सब फर्स्ट क्लास" में नजर आने वाली है।
एक्ट्रेस ने फोटो किया शेयर
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में उनके साथ प्रोड्यूसर मुराद खेतानी और बलविंद्र सिंह अहुजा और वरुण शर्मा नजर आ रहे हैं। इस दौरान सना ने हाथ में फिल्म का बोर्ड पकड़ा हुआ है। इस पोस्ट के कैप्शन में सना लिखा- 'साल 2024 की शुरूआत'। हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी इसकी डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण शर्मा स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े -शहनाज गिल, रूबीना दिलायक, करण कुंद्रा, जैस्मीन भसीन ने प्रशंसकों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं
इस फिल्म से किया था डेब्यू
बता दें कि, शहनाज गिल ने पिछले साल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ राघव जुआल उनके जोड़ीदार थे। इस फिल्म में शहनाज को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद सना एकता कपूर की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग भी नजर आईं। इस फिल्म में भले ही उनका रोल छोटा था लेकिन फिल्म में उनके किरदार को काफी पंसद किया गया था। हालंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
यह भी पढ़े -नयनतारा, शहनाज गिल समेत इन स्टार किड्स ने किया इस साल बॉलीवुड डेब्यू , इन फिल्मों में दिखाया अपनी एक्टिंग का दम
फिल्म होने वाली है खास
ये फिल्म बेहद ही खास होने वाली है क्योंकि, शहनाज की इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी हैं वे इससे पहले रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल भी प्रोड्यूसर कर चुके हैं। इसके अलावा वो कबीर सिंह, भूल भूलैया 2, गुमराह और मुबारकां जैसी फिल्में भी प्रोड्यूसर कर चुके हैं। वहीं, वरुण शर्मा की बात करें तो, वो पिछले साल फिल्म फुकरे 3 में नजर आए थे। एक्टर अब तक कई फिल्में कर चुके हैं।
यह भी पढ़े -एल्विश यादव को अब तक नहीं मिली बिग बॉस ओटीटी 2 की प्राइज मनी? यूट्यूबर ने किए हैरान करने वाले खुलासे
Created On :   21 Jan 2024 12:10 PM IST