फिल्म कलेक्शन: सलमान खान और अक्षय कुमार पर भी भारी पड़े अहान पांडे, छह दिनों में 150 करोड़ पार हुई फिल्म ‘सैयारा’

सलमान खान और अक्षय कुमार पर भी भारी पड़े अहान पांडे, छह दिनों में 150 करोड़ पार हुई फिल्म ‘सैयारा’
  • सलमान खान और अक्षय कुमार पर भी भारी पड़े अहान पांडे
  • छह दिनों में 150 करोड़ पार हुई फिल्म ‘सैयारा’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिनेमाघरों में इन दिनों मोहित सूरी की रोमांटिक ड्राम फिल्म ‘सैयारा’ धामल मचा रही है। वहीं सिनेमाघरों के साथ साथ फिल्म सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है फिल्म के देखने के लोग सोशल मीडिया पर दिवाने होते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में दो नए चेहरों ने डेब्यू किया है। जिसमें एक अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे हैं और दूसरी अनीत पड्डा हैं। दोनों ही इस फिल्म से रातों रात स्टार बन गए हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म ने सलमान खान और अक्षय कुमार को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने मात्र छह दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

सैयारा कलेक्शन

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। 4 दिनों में सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘सैयारा’ ने अब छह दिनों में 150 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लिया है। बुधवार को अपने छठे दिन ‘सैयारा’ ने 21 करोड़ रुपए की कमाई की। जो उसकी मंगलवार की 25 करोड़ की कमाई से चार करोड़ कम है। लेकिन फिर भी छह दिनों में फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपए पहुंच चुका है।

‘सिकंदर’ और ‘स्काई फोर्स’ को छोड़ा पीछे

‘सैयारा’ हर दिन की कमाई के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बना रही है और कई स्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। अब ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड और भारत में कमाई के मामले में सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ दिया है। सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने जहां भारत में 110.36 और वर्ल्डवाइड 184.89 करोड़ रुपए की कमाई की है। तो वहीं अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ ने भारत में 113.62 करोड़ और वर्ल्डवाइड 150.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि ‘सैयारा’ इन दोनों ही फिल्मों से आगे निकल गई है। ‘सैयारा’ ने भारत में जहां 153.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘सैयारा’ अब तक कुल 188 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।

Created On :   24 July 2025 10:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story