All Of Us Are Dead Season 2: जॉम्बी के आतंक को जारी रखते हुए 'ऑल ऑफ अस आर डेड' के सीजन 2 की शूटिंग की हुई शुरुआत, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जॉम्बी के आतंक को जारी रखते हुए ऑल ऑफ अस आर डेड के सीजन 2 की शूटिंग की हुई शुरुआत, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
  • कोरियन जॉम्बी सीरीज 'ऑल ऑफ अस आर डेड' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान
  • दूसरे सीजन की शूटिंग हुई शुरू
  • सोशल मीडिया पर दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरियन जॉम्बी सीरीज 'ऑल ऑफ अस आर डेड' के पहले सीजन ने नेटफ्लिक्स पर शानदार प्रदर्शन किया था। पहले सीजन ने ताबड़तोड़ कामयाबी हासिल की थी। वहीं, इस मच अवेटेड सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए इसका ऐलान किया है। इससे फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

जल्द आएगा दूसरा सीजन

इस सीरीज का पहला सीजन साल 2022 में आया था। इसने करीब 2800 दिन में ही करीब 560 मिलियन घंटे से ज्यादा की व्यूअरशिप रिकॉर्ड बनाया था। हाई स्कूल के बैकड्रॉप पर आधारित इस सीरीज में स्टूडेंट्स एक बहुत ही खतरनाक वायरल से लड़ते हुए नजर आते हैं। उस वायरस से मनुष्य जॉम्बी बन जाते हैं।

यह भी पढ़े -बेटिंग ऐप्स केस ईडी के सामने पेश होने के लिए राणा दग्गुबाती ने मांगी नई तारीख

नए सीजन में नया ट्विस्ट

ऑल ऑफ अस आर डेड की कहानी अब दूसरी तरफ घूमती हुई नजर आ रही है। इस बार सियोल यूनिवर्सिटी को निशाना बनाया जा रहा है। पहेल सीजन में हायोसान हाई स्कूल से जिंदा मची हीरोइन 'नाम ऑन-जो' इस बार एक यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं, इसके बाद वो फिर से जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई को लड़ेंगी। लेकिन इस बार उनके पुराने दोस्त भी नहीं होंगे और उनके साथ का भी कोई नहीं होगा।

किन कैरेक्टर्स की हो रही है वापसी?

सीजन 2 में पहले के किरदार जैसे पार्क जी-हू, यून चान-यंग, चो यी-ह्युन और लोमोन फिर से नजर आएंगे। वहीं, कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं। जिसमें स्क्विड गेमम फेम किम सी-ऊन और रो जे-वॉन भी देखने को मिलेंगे। वायरस एक नई जगह और नए लोगों को चपेट में लेगा और ये एक नया टास्क व्यूअर्स के लिए एक नया थ्रिलर शो बन जाएगा।

Created On :   23 July 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story