मनोरंजन: 'सैयारा' की सक्सेस से रातों-रात स्टार बनें अहान-अनीत, इंस्टाग्राम पर बढ़े फॉलोअर्स, इससे पहले ये एक्ट्रेस भी बनी थी रातों-रात स्टार

- रातों-रात स्टार बनें अहान-अनीत
- इंस्टाग्राम पर बढ़े फॉलोअर्स
- इससे पहले ये एक्ट्रेस भी बनी थी रातों-रात सेंसेशन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का दबदबा दिखाई दे रहा है। फिल्म रिलीज हुए चार दिन का समय बीत चुका है तो लग रहा है कि फिल्म दर्शकों के उम्मीदें पर खरी उतरी है। जिसको देखकर सभी बहुत ही ज्यादा सैटिस्फाइड लग रहे हैं, साथ ही जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। इस मूवी को प्यार, जुनून और दर्द का मिक्स बताया जा रहा है। वहीं फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में दो नए चेहरों ने डेब्यू किया है। जिसमें एक अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे हैं और दूसरी अनीत पड्डा हैं। वहीं 'सैयारा' को मिल रही जबरदस्त सक्सेस के साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा भी रातों-रात स्टार बन गए हैं और उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
अहान पांडे के इंस्टा पर बढ़े फॉलोअर्स
'सैयारा' की सुपर सक्सेस के बीच फिल्म की लीड स्टार कास्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातोंरात स्टार बन गए हैं। इस फिल्म से कृष कपूर के किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अहान पांडे के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ोतरी हुई है। रिलीज से पहले लगभग 460,000-480,000 फॉलोअर्स से बढ़कर, अब अहान के फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन से ज़्यादा हो गई है।
अनीत पड्डा के फॉलोअर्स भी बढ़े
'सैयारा' की फीमेल लीड अनीत पड्डा, ने फिल्म में एक पत्रकार वाणी बत्रा की भूमिका निभाई है। उनकी पॉपुलैरिटी में भी खूब इजाफा हुआ है उनकी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 'सैयारा' की रिलीज से पहले 350 हज़ार थी जो अब बढ़कर 1 मिलियन हो गई है। बता दें कि अनीत को इससे पहले सलाम वेंकी और प्राइम वीडियो के बिग गर्ल्स डोंट क्राई में देखा जा चुका है।
तृप्ति डिमरी को भी रातों-रात मिली थी पॉपुलैरिटी
बता दें कि, अहान और अनीत के फॉलोअर्स की तेज़ी से बढ़ती संख्या, एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी की बढ़ी जबरदस्त पॉपुलैरिटी की याद दिलाती है। हालांकि तृप्ति कोई नई अभिनेत्री नहीं थीं, लेकिन रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म एनिमल में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने उनके फॉलोअर्स की संख्या 800 हज़ार से बढ़कर 30 लाख हो गई थी अब उनके फॉलोअर्स की संख्या 61 लाख है।
Created On :   22 July 2025 10:46 AM IST