कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: कान्स में दिखा मौनी का हॉट अवतार, फटी ड्रेस में रेड कार्पेट पर दिए उर्वशी ने पोज, ताहा शाह भी पहुंचे

कान्स में दिखा मौनी का हॉट अवतार, फटी ड्रेस में रेड कार्पेट पर दिए उर्वशी ने पोज, ताहा शाह भी पहुंचे
  • कान्स में दिखा मौनी का हॉट अवतार
  • फटी ड्रेस में रेड कार्पेट पर दिए उर्वशी ने पोज
  • फिल्म स्क्रीनिंग ताहा भी पहुंचे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल पूरी दुनियाभर से कुछ चयनित हुई फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाती है और बेस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। इसे हर साल फ्रांस के कान्स शहर में ऑर्गनाइज किया जाता है। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इवेंट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरूआत 13 मई से हो चुकी है। बॉलीवुड के तमाम सितारे कान्स में शिरकत कर रहे हैं। मौनी रॉय भी कान्स में शामिल होने शानदार अवतार में पहुंची। वहीं फटी ड्रेस में रेड कार्पेट पर उर्वशी उपस मुमेंट का भी शिकार हो गई हैं। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ब्लैक ड्रेस छाईं मौनी

कान्स फिल्म फेस्टिवल से मौनी रॉय की तस्वीरें सामने आई हैं। ब्लैक ड्रेस में मौनी रॉय काफी खूबसूरत नजर आईं। मौनी ने अपने बालों को पिछे लेकर छोटा सा बन बनाया हुआ है। साथ में गले में एक नेकलेस पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस लुक में मौनी काफी ग्लैमरस और खूबसूरत नजर आ रही हैं। मौनी रॉय की अलग-अलग पोज में तस्वीरें अब वायरल हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं।

फिल्म ‘पारो’ के लिए पहुंचे ताहा शाह

मौनी रॉय के अलावा एक्टर ताहा शाह भूषण भी कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे। ताहा ग्रे कलर के लाइनिंग वाले सूट में नजर आए। इस थ्री पीस सूट में ताहा ब्लैक चश्मे में काफी डैशिंग लुक में नजर आए। ताह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “कान फिल्म फेस्टिवल में ‘पारो’ को वैश्विक मंच पर जगह मिलते देख कर बहुत अच्छा लगा। यह हम सबके लिए है। एक ऐसी कहानी जो सीमाओं के पार जाकर बोलती है और एक सोच को पैदा करती है।”

उर्वशी फटी ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर पहुंचीं

उर्वशी रौतेला ओ एजेंट सीक्रेटो की स्क्रीनिंग के दौरान कान्स रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर के सिल्क गाउन में नजर आई थीं। वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं उन्होंने नाजा सादे कॉउचर का डिजाइन किया गया ब्लैक सिल्क तफता गाउन पहना था, जिसमें ड्रामैटिक ट्रेन, कोर्सेटेड चोली और ट्रांसपेरेंट स्लीव्स थी। एक्ट्रेस ने जैसे ही पैप्स को ग्रीट करने के लिए हाथ उठाया वे उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। उनकी लेफ्ट आर्मपिट के पास उनकी ड्रेस में छेद नजर आया जिसे कैमरे ने कैप्चर कर लिया।

Created On :   19 May 2025 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story