तीन साल की हुई रानी की बेटी आदिरा, पार्टी में पहुंचे कई सेलिब्रिटी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा 9 दिसंबर को 3 साल की हो गई है। रानी और आदित्य ने बेटी का बर्थडे रविवार देर रात यशराज स्टूडियो में मनाया गया। इस मौके पर तमाम एक्टर्स और एक्ट्रेस के अलावा कुछ खास स्टार किड्स की भी मौजूदगी रही। आदिरा बाकि स्टार किड्स की तरह मीडिया से ज्यादा इंटरेक्ट नहीं करती है। दरअसल रानी-आदित्य आदिरा को मीडिया की नजरों से दूर ही रखते हैं और इसलिए भी आदिरा की कोई तस्वीर जल्दी बाहर नहीं आ पाती। आदित्य भी सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आते हैं।
रानी ने साल 2014 में फिल्मकार और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। बेटी आदिरा का जन्म 2015 में हुआ। शादी के बाद रानी तकरीबन चार साल तक बड़े पर्दे से दूर रहीं और इसी साल उन्होंने 'हिचकी' फिल्म से वापसी की है। कहा जा रहा है कि शाहरुख की फिल्म 'जीरो' में रानी गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगी।
तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ आदिरा की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बने। रानी मुखर्जी के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फ़िल्म कर चुकी अभिनेत्री काजोल भी इस मौके पर विशेष रूप से पहुंची। रानी और काजोल एक दूसरे की कजिन हैं। काजोल की छोटी बहन तनीषा भी इस बर्थडे पार्टी में शामिल रहीं।
शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा और बेटे विवान के साथ आदिरा के जन्मदिन पार्टी में पहुंची। इन सबके बीच सोहा अली खान अपनी लाड़ली बेटी इनाया नौमी खेमू को लेकर इस पार्टी में गयी थीं।
सोनू निगम भी अपने परिवार संग आदिरा के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। आमतौर पर इस तरह की पार्टियों में सोनू कम ही दिखते हैं लेकिन यहां उनकी मौजूदगी भी खास रही।
करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही भी आदिरा के बर्थडे पार्टी में शामिल दिखे। करण खुद मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए उदयपुर में थे इसलिए इस मौके पर वो साथ नहीं दिखे!
इन सबके अलावा भूमि पेडनेकर, सोनम कपूर, श्वेता बच्चन भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं। कुल मिलाकर यह एक शानदार मौका था जहां तमाम अभिनेत्रियों के अलावा स्टार किड्स की वजह से लगातार चहल-पहल बनी रही।
Created On :   10 Dec 2018 11:47 AM IST