तीन साल की हुई रानी की बेटी आदिरा, पार्टी में पहुंचे कई सेलिब्रिटी

actress rani mukherjee celebrated daughter Adiras 3rd birthday
तीन साल की हुई रानी की बेटी आदिरा, पार्टी में पहुंचे कई सेलिब्रिटी
तीन साल की हुई रानी की बेटी आदिरा, पार्टी में पहुंचे कई सेलिब्रिटी

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा 9 दिसंबर को 3 साल की हो गई है। रानी और आदित्य ने बेटी का बर्थडे रविवार देर रात यशराज स्टूडियो में मनाया गया। इस मौके पर तमाम एक्टर्स और एक्ट्रेस के अलावा कुछ खास स्टार किड्स की भी मौजूदगी रही। आदिरा बाकि स्टार किड्स की तरह मीडिया से ज्यादा इंटरेक्ट नहीं करती है। दरअसल रानी-आदित्य आदिरा को मीडिया की नजरों से दूर ही रखते हैं और इसलिए भी आदिरा की कोई तस्वीर जल्दी बाहर नहीं आ पाती। आदित्य भी सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आते हैं। 

 

 

Created On :   10 Dec 2018 11:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story