बिग बी हुए भावुक.. पोलिश छात्राओं ने किया उनके पिता की कविता का पाठ

बिग बी हुए भावुक.. पोलिश छात्राओं ने किया उनके पिता की कविता का पाठ
बिग बी हुए भावुक.. पोलिश छात्राओं ने किया उनके पिता की कविता का पाठ
हाईलाइट
  • बिग बी हुए भावुक.. पोलिश छात्राओं ने किया उनके पिता की कविता का पाठ

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस) अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें पोलैंड के व्रोकला विश्वविद्यालय की छात्राओं को उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाया गया है।

बिग बी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा किया, जिसमें विश्वविद्यालय की छात्रा उनके पिता की प्रसिद्ध कविता मधुशाला की कुछ पंक्तियों का पाठ कर रही हैं।

क्लिप के साथ बिग बी ने लिखा, पिछले साल व्रोकला के मेयर ने मुझे पोलैंड में व्रोकला शहर का राजदूत घोषित किया .. आज उन्होंने विश्वविद्यालय भवन की छत पर विश्वविद्यालय के छात्राओं द्वारा मेरे बाबूजी की मधुशाला का पाठ किया।

उन्होंने आगे लिखा, चूंकि व्रोकला को यूनेस्को सिटी ऑफ लिटरेचर की उपाधि से सम्मानित किया गया था, उन्होंने दुनिया भर में बाबू जी के प्रेमियों को संदेश दिया - व्रोकला डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शहर है। भावनाएं अनियंत्रित हो गईं. धन्यवाद व्रोकला . मेरे इस परीक्षा की घड़ी में इस चीज ने मुझे बहुत खुशी दी है।

गौरतलब है कि 77 वर्षीय बॉलीवुड के दिग्गज इस समय कोविड -19 संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।

Created On :   22 July 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story