ब्लैक फेम एक्ट्रेस आयशा कपूर हरि-ओम से करेंगी लीड डेब्यू

Black fame actress Ayesha Kapoor to make her lead debut with Hari Om
ब्लैक फेम एक्ट्रेस आयशा कपूर हरि-ओम से करेंगी लीड डेब्यू
बॉलीवुड ब्लैक फेम एक्ट्रेस आयशा कपूर हरि-ओम से करेंगी लीड डेब्यू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में रानी मुखर्जी का छोटा किरदार निभाने वाली अभिनेत्री आयशा कपूर आगामी फिल्म हरि-ओम से बॉलीवुड में मुख्य भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 28 वर्षीय अभिनेत्री, जो न्यूयॉर्क में कोलंबिया में पढ़ने गई थी, कुलविंदर बख्शीश (भाषा के कोच जिन्होंने आमिर खान को पंजाबी में लाल सिंह चड्ढा के लिए प्रशिक्षित किया था) के साथ लगभग 6 महीने से अपने हिंदी डिक्शन पर काम कर रही है।

वह फिल्म के अभिनेता अंशुमन झा के साथ वर्कशॉप भी करती रही हैं। इसके अतिरिक्त, फिल्म में रघुबीर यादव, सोनी राजदान, आयशा कपूर और मनु ऋषि चड्ढा जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। आयशा इतनी दमदार कास्ट के साथ काम करने के अपने उत्साह को रोक नहीं पा रही है।

उन्होंने कहा, इस फिल्म में मैंने रघुबीर यादव सर और सोनी राजदान मैम जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम किया है। अंशुमन के साथ काम करना काफी अच्छा है। मैं वास्तव में उनके अभिनय और उनके द्वारा चुने गए स्क्रिप्ट विकल्पों की प्रशंसा करती हूं। मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए उत्सुक हूं। हरि-ओम की शूटिंग इसी महीने भोपाल में शुरू होगी और दिसंबर में फाइनल शेड्यूल के साथ खत्म होगा।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Sept 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story