बॉबी देओल और काजोल ने मनाई गुप्त की सिल्वर जुबली

Bobby Deol and Kajol celebrate Gupts silver jubilee
बॉबी देओल और काजोल ने मनाई गुप्त की सिल्वर जुबली
बॉलीवुड बॉबी देओल और काजोल ने मनाई गुप्त की सिल्वर जुबली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड स्टार काजोल और बॉबी देओल ने अपनी सुपरहिट फिल्म गुप्त की सिल्वर जुबली का जश्न मनाया। फिल्म को 25 साल पूरे हो गए है। यह एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें काजोल ने नेगेटिव रोल किया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। रेडियो नशा द्वारा आयोजित एक स्पेशल स्क्रीनिंग में काजोल और बॉबी फिल्म निर्माता राजीव राय के साथ पहुंचे।

फिल्म की सिल्वर जुबली के मौके पर बात करते हुए काजोल ने कहा, गुप्त मेरे लिए हमेशा एक खास फिल्म रहेगी। पहली बार, मुझे एक दयालु, प्यारी लड़की की भूमिका नहीं निभानी पड़ी। मेरा किरदार विलेन का था। वह अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकती थी। किलर की भूमिका निभाने में किसे मजा नहीं आता? बॉबी और फिल्म के अन्य कलाकारों से मिलकर खुशी हुई।

वहीं, बॉबी ने कहा, गुप्त की कहानी बेहद अलग थी। राजीव भाई का नजरिया उस समय भी इतना शानदार और भव्य था, कि हम सभी चकित थे। सिनेमाटोग्राफी अशोक मेहता और राजीव की जोड़ी ने कमाल का काम किया था। गुप्त को जितनीसफलता मिली, हमें उसकी उम्मीद नहीं थी। मैं यहां 25 साल बाद भी खड़ा हूं, यह एक बहुत अच्छा एहसास है। आज रात हमने 90 के दशक को फिर से जीया!

काजोल आगे कहती हैं, हां, किसी को उम्मीद नहीं है कि उनकी फिल्म इतिहास रचने वाली है। ईमानदारी से कहूं तो हम सभी बस यही दुआ करते हैं कि हमारी फिल्म दर्शकों को पसंद आए और एक हिट फिल्म घोषित हो। मुझे आज भी याद है। सुबह की शूटिंग के लिए कार में अपना मेकअप करना। हमारे ऑन-स्क्रीन ग्लैमरस लुक का कारण कोई और नहीं बल्कि हमारे कैमरामैन अशोक मेहता थे। वह अपने काम में शानदार थे। गुप्त वास्तव में मेरे लिए एक खास फिल्म है। फिल्म गुप्त 1997 में 4 जुलाई को रिलीज हुई थी। इसमें मनीषा कोइराला, स्वर्गीय ओम पुरी जैसे बेहतरीन कलाकार थे।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 July 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story