दैनिक भास्कर हिंदी: Photos: जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जैरी' का फर्स्ट लुक जारी, किसानों का समर्थन करने के बाद पंजाब में शुरू हुई शूटिंग

January 11th, 2021

डिजिटल डेस्क,मुंबई। जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जैरी' का फर्स्ट लुक सामने आ गया हैं। इस फिल्म में जान्हवी लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, इसकी शूटिंग सोमवार  (11 जनवरी) से पंजाब में शुरू हो जाएगी। जो कि मार्च 2021 तक चलेगी और फिल्म को डॉयरेक्ट करेंगे सिद्धार्थ सेनगुप्ता। फिल्म का फर्स्ट लुक जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ शेयर किया है। 

Rooh-Afza': Janhvi Kapoor to play a double role in her next film?

बता दें कि, आनंद एल राय और सुबासकरण के प्रोडक्शन में बन रही 'गुड लक जैरी' में जान्हवी के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी नजर आने वाले हैं। लेकिन शूटिंग से पहले पंजाब के बस्सी पठाना में टीम को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा और इसकी शूटिंग को आंदोलनकारियों ने रोक दिया। फिलहाल इस मसले का जब तक हल न निकल जाएं तब तक शूटिंग शुरू नहीं हुई। लेकिन बाद में जाह्नवी कपूर ने किसानों के पक्ष में अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस डाला, तब कहीं जाकर शूटिंग दोबारा शुरू हो सकी।