अस्पताल में भर्ती फैजल ने डांस को बताया अपनी जिंदगी, लिखा इमोशनल नोट

Dancer Faisal Khan Will Not Be Part Of Reality Show Nach Baliye 9
अस्पताल में भर्ती फैजल ने डांस को बताया अपनी जिंदगी, लिखा इमोशनल नोट
अस्पताल में भर्ती फैजल ने डांस को बताया अपनी जिंदगी, लिखा इमोशनल नोट

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। रिएलिटी शो नच बलिए 9 के कंटेस्टेंट फैजल खान अब शो में आगे नजर नहीं आ पाएंगे। दरअसल, चंद्रगुप्त मौर्य शो की शूटिंग के दौरान फैजल को पैर में चोट लगी थी, जिसके चलते वे हॉस्प‍िटल में एडमिट हैं और अपनी डांस प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा और बताया कि उन्हें फिब्यूला टिबिया फ्रैक्चर है, जो बहुत खतरनाक होता है। 

फैजल ने लिखा कि "कभी-कभी, भाग्य आपकी इच्छाओं के खिलाफ काम करता है और दुर्भाग्य से आप इसे कंट्रोल नहीं कर सकते। नच बलिए मंच पर मेरी वापसी थी, मंच पर शानदार प्रदर्शन करने, डांस करने और वह सब कुछ जो मुझे पसंद है और इस बार बच्चे के तौर पर नहीं बल्कि एक वयस्क के रूप में!"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sometimes, destiny takes the lead against your wishes and unfortunately, you cannot control it. Nach Baliye was my return on to stage, reliving adrenaline rush of performing on stage again, dancing and doing what so love the most! And this time no longer as a child but rather as an adult! The journey so far had been fabulous as we continued to stretch our own limits and bring to stage one after another never seen before acts. But, little did I know that the world is going to turn upside down for me. We take the smallest things for granted and really don’t know what tomorrow holds for us. The last three days have changed the course of my immediate future and how! As most of you know, I have had a massive injury while shooting for Chandragupta Maurya. Luckily the doctors performed a surgery day before yesterday, and I am on my road to recovery. A fibula tibia fracture is painful and how! It will be a few weeks I’d be rest and atleast a few months of sadly no dance! Ask me what an addiction dance is, ask me what an addiction the stage is and I shall tell you every minute in the next two months shall be incomplete, as I am without dance in my life! Keep us in your prayers

A post shared by Faisal Khan (@faisalkhan30) on

"यहां तक का सफर शानदार रहा, हम अपनी सीमाओं से बाहर पंख फैला रहे थे और स्टेज पर कभी न देखे गए एक्ट्स दिखाए। लेकिन, मुझे नहीं पता था कि मेरी दुनिया बदलने वाली है।"

"हम छोटी से छोटी चीजों को ग्रांटेड लेते हैं और असल में यह नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है। पिछले तीन दिन ने मेरे इमिडिएट फ्यूचर को बदल दिया है और कैसे! जैसा कि कई लोग जानते हैं, चंद्रगुप्त मौर्य की शूटिंग के दौरान मैं बुरी तरह चोटिल हो गया। एक दिन पहले ही सर्जरी हुई है और अब मैं रिकवर करने की प्रक्रिया में हूं। फिब्यूला टिबिया फ्रैक्चर दर्दनाक होता है। मैं कुछ हफ्तों तक रेस्ट में रहूंगा और कुछ महीनों तक डांस भी नहीं।"

"डांस एडिक्शन क्या है मुझसे पूछो, स्टेज एडिक्शन क्या होता है मुझसे पूछो और मैं आपको कहूंगा कि अगले दो महीने का हर पल अधूरा होगा। क्योंकि मेरी जिंदगी डांस के बिना अधूरी है।" फैजल के इस पोस्ट से लगता है कि अब वो नच बलिए से बाहर हो जाएंगे। फैजल के इस इमोशनल पोस्ट पर फैंस ने उनके जल्द रिकवरी के वेल विशेज भेज रहे हैं। फैजल अपनी  गर्लफ्रेंड मुस्कान कटारिया के साथ शो का हिस्सा थे। 

Created On :   31 Aug 2019 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story