James Bond :डैनियल क्रैग ने बॉन्ड सीरीज को कहा अलविदा, भावुक होकर कही ये बात
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हॉलीवुड की फेमस सीरीज "जेम्स बॉन्ड" की अगली सीरीज "नो टाइम टू डाई" जल्द ही आने वाली हैं। हर बार की तरह इस बार भी डैनियल क्रैग फिल्म में जेम्स बॉन्ड की भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में अपने आखिरी सीन शूट करते हुए जेम्स बॉन्ड इमोशनल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार नो टाइम टू डाई, क्रैग की पांचवीं और आखिरी फिल्म होगी, जिसमें वह ब्रिटिश सिक्रेट सर्विस एजेंट के किरदार में नजर आने वाले हैं।
इस बारे में एक्टर डैनियल क्रैग ने कहा कि इस फिल्म की टीम को अलविदा कहना आसन नहीं था। अभिनेता ने एम्पायर से कहा कि यह आमतौर पर होने वाला एंटी-क्लाइमैक्स था। वास्तव में, वह काफी भावुक करने वाला था। उन्होंने आगे कहा कि क्रू के सारे सदस्य आसपास आ गए और बाहर खड़े हो गए। सभी एक-दूसरे को गले लगा रहे थे। मैं कुछ कहना चाहता था, लेकिन मेरे मुंह से कुछ नहीं निकल पाया।
Created On :   7 Jan 2020 9:00 AM IST