डॉली पार्टन, डॉन हेनले ने दिवंगत केनी रोजर्स को दी श्रद्धांजलि

- डॉली पार्टन
- डॉन हेनले ने दिवंगत केनी रोजर्स को दी श्रद्धांजलि
लॉस एंजेलिस, 23 मार्च (आईएएनएस)। गायिका डॉली पार्टन ने दिवंगत केनी रोजर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका निधन 81 साल की उम्र में 20 मार्च को हो गया।
गायिका द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, केनी निधन के समय अपने परिवार के सदस्यों से घिरे थे।
केनी के निधन की खबर मिलने के बाद पार्टन ने उनके लिए एक मिनट का वीडियो संदेश उनके ट्विटर पर पोस्ट किया।
एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, आप किसी को कितना चाहते हैं, ये आपको तब तक पता नहीं चल पाता है, जब तक कि वो इंसान आपसे दूर न चला जाए। मैंने अपने दोस्त के साथ कई शानदार साल और बेहतरीन वक्त बिताए हैं, लेकिन उन्हें मिली संगीत में सफलता के परे मैं उन्हें एक शानदार इंसान और अच्छे दोस्त के तौर पर प्यार करती हूं।
ईगल्स स्टार डॉन हेनली ने भी रोजर्स को श्रद्धांजलि दी।
Created On :   23 March 2020 2:00 PM IST