गीता कपूर ने बताई फराह खान कुंदर को मां कहने की वजह

Geeta Kapoor reveals the reason behind calling Farah Khan Kunder as mother
गीता कपूर ने बताई फराह खान कुंदर को मां कहने की वजह
कोरियोग्राफर गीता कपूर ने बताई फराह खान कुंदर को मां कहने की वजह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरियोग्राफर और टेलीविजन हस्ती गीता कपूर ने जी कॉमेडी शो के फिनाले एपिसोड में फराह खान कुंदर को मां कहने का कारण बताया। गीता ने कहा कि काम से जुड़े दौरों के दौरान फराह ने अपनी मां की तरह उनका ख्याल रखा और वह हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं। उसने कहा, जब भी मैं किसी काम में, शूटिंग या कार्यक्रम में जाती थी, तो मां मेरे मेरे साथ जाती थी। हालांकि, जब मैंने फराह खान के साथ काम करना शुरू किया, तो हमें बहुत सारी विदेश यात्राएं करनी पड़ीं, मगर मां मेरे साथ यात्रा नहीं कर सकती थीं। फराह ने एक मां की तरह मेरा ख्याल रखा और मुझे उस मातृप्रेम और सुरक्षा का एहसास हुआ, तब से मैं उन्हें मम्मा कहने लगी।

लेकिन कई बार फराह के लिए यह शर्मनाक भी साबित हुआ। वह एयरपोर्ट पर आए उस पल को याद करती हैं, जब गीता उन्हें मम्मा कहने लगीं। उस समय फराह के आस-पास के सभी लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया। फराह ने कहा, जब भी वह मुझे मम्मा कहती थीं, तो हमें उल्लसित प्रतिक्रियाएं दिखाई देती थीं। वास्तव में, एक बार हवाईअड्डे पर मैं इन डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए बहुत सुंदर लग रही थी। लेकिन तभी गीता मम्मी, मम्मी चिल्लाती हुई पीछे से आई और सभी को चौंका दिया। एक एयरहोस्टेस ने भी आकर मुझसे कहा कि आप इतनी बड़ी युवती की मां कैसे हो सकती हैं, आपकी उम्र तो ज्यादा नहीं लगती! यह शर्मनाक था। फराह ने कहा, लेकिन गीता मेरी बेटी की तरह है, हम दोनों एक अद्भुत बंधन साझा करती हैं और यह जीवन भर रहेगा। जी टीवी पर प्रसारित होता है जी कॉमेडी शो।

(आईएएनएस)

Created On :   6 Nov 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story