मार्टिन केम्प के बच्चों से उनका डॉगी है ज्यादा शरारती

Her dog is more mischievous than Martin Kemps children
मार्टिन केम्प के बच्चों से उनका डॉगी है ज्यादा शरारती
मार्टिन केम्प के बच्चों से उनका डॉगी है ज्यादा शरारती

लॉस एंजेलिस, 7 जून (आईएएनएस)। अभिनेता मार्टिन केम्प का कुत्तों से काफी लगाव है और वह अपने डॉगी पॉप्सी को अपने बच्चे की ही तरह मानते हैं।

फिमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, द टॉप डॉग के इस अभिनेता ने स्वीकारा कि उनका डॉगी पॉप्सी उनकी आंखों का तारा है।

उन्होंने कहा, मेरे डॉगी का नाम पॉप्सी है। अगर आप मुझसे पूछते हैं कि परिवार के बाद कौन मेरे सबसे ज्यादा करीब है, तो वह पॉप्सी है। वह मेरे बच्चों रोमन और हर्ली से ज्यादा शरारती है।

इस 58 वर्षीय अभिनेता और उनकी पत्नी शिर्ली के दो बच्चे हैं, बेटी हार्ले 30 साल की है और बेटा रोमन 27 साल का है।

मार्टिन ने शिर्ली संग अपने रिश्ते पर भी बात की।

वह कहते हैं, आपको अपनी दोस्ती का उतना ही ख्याल रखना है, जितना कि आप अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ अपनी दोस्ती का रखते हैं। एक-दूसरे को पर्याप्त वक्त देना भी बहुत जरूरी है। अगर मैं कहीं एक हफ्ते के लिए जाता हूं और वापस जब शिर्ली के पास आता हूं, तो उस पल को खास बनाता हूं।

Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story