29 जून को अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस देगा हिप-हॉप गर्ल ग्रुप एक्सजी

Hip-hop girl group XG to give their first live performance on June 29
29 जून को अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस देगा हिप-हॉप गर्ल ग्रुप एक्सजी
हॉलीवुड 29 जून को अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस देगा हिप-हॉप गर्ल ग्रुप एक्सजी

डिजिटल डेस्क, सियोल। हिपहॉप गर्ल ग्रुप एक्सजी ने घोषणा की है कि वह पहली बार लाइव परफॉर्म करेगा। अगले 29 जून को यूट्यूब पर यह लाइव परफॉर्मेस देखा जा सकेगा। इसी दिन एक्सजी का सेकंड सिंगल मस्कारा भी रिलीज होगी। एक्सजी के यूट्यूब चैनल में एक्सजी मस्कारा लाइव स्टेज टाइटल से एक पेज बनाया गया है। इस लाइव परफॉर्मेंस का एक टीजर वीडियो भी जारी किया गया है, जिसे देखने के बाद दुनिया भर के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक्सजी का पहला लाइव परफॉर्मेंस एक्सजी मस्कारा लाइव स्टेज 29 जून को जापान के समय के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे प्रसारित किया जाएगा। म्यूजिक वीडियो भी उसी दिन जारी किया जाएगा। एक्सजी के सेकंड सिंगल मस्कारा के टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे है।

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Jun 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story