इदीना मेंजेल फिल्म विकेड में करना चाहती हैं अभिनय

Idina Menzel wants to act in the film Wicked
इदीना मेंजेल फिल्म विकेड में करना चाहती हैं अभिनय
हॉलीवुड इदीना मेंजेल फिल्म विकेड में करना चाहती हैं अभिनय
हाईलाइट
  • इदीना मेंजेल फिल्म विकेड में करना चाहती हैं अभिनय

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री इदीना मेंजेल विकेड के नए वर्जन में काम करना चाहती हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि वह लगभग 20 साल बाद एल्फाबा का किरदार निभाना चाहती हैं।

50 वर्षीय एक्ट्रेस इदीना मेंजेल को एल्फाबा के किरदार के लिए टोनी अवार्ड मिला था।

फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने मजाक में कहा कि वह एक बार फिर से इस भूमिका को निभाना चाहती है।

उन्होंने कहा, अगर मुझे इस उम्र में यह किरदार निभाने के लिए कहा जाए, तो मैं निश्चित रूप से हां करूंगी, बस लेंस को थोड़ा साफ कर लिया जाए। मुझ पर थोड़ा सीजीआई मेकअप का उपयोग किया जाए, ताकि मैं खूबसूरत दिखूं।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 May 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story