भारतीय फिल्म द डिसाइपल ने वेनिस फिल्म फेस्ट में जीता पुरस्कार

Indian film The Discipal won the award at the Venice Film Fest
भारतीय फिल्म द डिसाइपल ने वेनिस फिल्म फेस्ट में जीता पुरस्कार
भारतीय फिल्म द डिसाइपल ने वेनिस फिल्म फेस्ट में जीता पुरस्कार
हाईलाइट
  • भारतीय फिल्म द डिसाइपल ने वेनिस फिल्म फेस्ट में जीता पुरस्कार

नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। चैतन्य तम्हाने द्वारा निर्देशित फिल्म द डिसाइपल ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2020 में प्रतिष्ठित एफआईपीआरईएससीआई पुरस्कार जीता है।

इससे पहले 1990 में अदूर गोपालकृष्णन की माथिलुकल ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था।

तम्हाने ने कहा, यह जीत एक विशेष सम्मान है। मैं एफआईपीआरईएससीआई और इसके जूरी सदस्यों को हमारे काम को सपोर्ट करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। इस पुरस्कार की जूरी में दुनियाभर के फिल्म समीक्षक और पत्रकार शामिल हैं।

इस मराठी फिल्म का पिछले हफ्ते वेनिस में प्रीमियर हुआ था। यह फिल्म मुंबई पर आधारित है और एक भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक के सफर के बारे में बताती है।

फिल्म निर्माता विवेक गोम्बर ने कहा, 30 साल बाद वेनिस में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाली भारतीय फिल्म बनना सम्मान की बात है।

बता दें कि इस संगठन का गठन बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में 1930 में किया गया था। इसके सदस्यों में पेशेवर फिल्म समीक्षक और दुनियाभर के फिल्म पत्रकार थे। अभी दुनिया के 50 से अधिक देशों में इसके सदस्य हैं।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   12 Sept 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story