First Look : परमाणु के बाद अब सत्यमेव जयते में नजर आएंगे जॉन अब्राहम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पोखरण में "परमाणु" परीक्षण सफल होने के बाद जॉन अब्राहम की अगली फिल्म भी देशभक्ति बेस्ड हैं। फिल्म का नाम ‘सत्यमेव जयते’ है। जॉन अब्राहम ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार और निखिल आडवानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। जॉन की ये फिल्म एक्शन-थ्रिलर है।
This Independence Day, Justice will roar! #SatyamevaJayateOn15Aug @zmilap @BajpayeeManoj @SMJFilm @TSeries @EmmayEntertain @nikkhiladvani #BhushanKumar @aishasharma25 pic.twitter.com/j82Bw0LZC7
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 20, 2018
फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज एक्टर भी हैं। दिलचस्प बात ये हैं कि "परमाणु" की सफलता के बाद जॉन देशभक्ति फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं। हालांकि ऐसी फिल्मों पर पहले से ही अक्षय कुमार ने कब्जा जमा रखा है। जॉन अब्राहम की फिल्म "सत्यमेव जयते" और अक्षय कुमार की फिल्म "गोल्ड" के साथ स्वतंत्रता दिवस पर एक साथ रिलीज होने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कमल हासन की फिल्म "विश्वरूपम" भी साथ ही रिलीज होने वाली है।
So much fun and an honour working with @BajpayeeManoj. It’s a wrap for you and my work starts now :) Thank you @avigowariker for the picture!! #SatyamevaJayate @EmmayEntertain @zmilap @TSeries @nikkhiladvani pic.twitter.com/1f7KVB3yyO
— John Abraham (@TheJohnAbraham) May 8, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में जॉन इंटेस लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में जॉन करप्शन की कमर तोड़ते हुए नजर आएंगे। पोस्टर में लिखा हुआ है, "बेईमान पिटेगा, करप्शन मिटेगा।"" हाल ही में जब जॉन से इस क्लैश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, अक्षय मेरे अच्छे दोस्त हैं, रिलीज डेट क्लैश होने का मामला फिल्म के प्रोड्यूसर्स के बीच का है।
जॉन अब्राहम की फिल्म ""सत्यमेव जयते"" बाटला हाउस की घटना पर आधारित है। जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इस फिल्म में एक्शन के साथ साथ दमदार डायलॉग्स भी होंगे।
इस फिल्म के साथ ही जॉन अब्राहम के पास फिल्म "रोमियो अकबर वॉल्टर" भी है, जिसकी शूटिंग उन्होंने शूरू कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल कर रहे हैं। इसके बाद जॉन ‘द अटैकर’ नाम की फिल्म में नजर आएंगे।
And the journey begins!!! #RAW #RomeoAkbarWalter @vanessawalia1 @VAFilmCompany @ajay0701 @KytaProductions Robbie Grewal @redicefilms pic.twitter.com/czpaBj3SL6
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 15, 2018
Created On :   21 Jun 2018 12:21 AM IST