- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Kim confirms her relationship with Pace on Instagram
Kim Sharma: क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट कर चुकी किम शर्मा को इस खिलाड़ी से हुआ प्यार, खुलेआम किया मोहब्बत का इजहार

हाईलाइट
- किम ने इंस्टाग्राम पर पेस के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा और पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। यह पहली बार नहीं है जब ‘मोहब्बतें’, ‘फिदा’ और ‘कहता है दिल बार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं किम ने अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। अभिनेत्री ने कथित तौर पर वीडियो जॉकी युधिष्ठिर या वीजे युडी को डेट किया। दोनों ने अलग होने से पहले 2000 से 2003 के बीच एक दूसरे को डेट किया।
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ उनके अगले रिश्ते ने सुर्खियां बटोरीं। दोनों ने कई बॉलीवुड पार्टियों में एक साथ फोटो खिंचवाए। 2010 में किम ने केन्याई बिजनेसमैन अली पन्जानी से शादी की। दोनों ने केन्या के मोम्बासा में गुपचुप तरीके से शादी की। 2016 तक दोनों अलग हो गए। कई रिर्पोटों में दावा किया गया कि अभिनेत्री अपने पूर्व पति से तब मिली जब वह केन्या में छुट्टियां मना रही थी। 41 वर्षीय अभिनेत्री का नाम कार्लोस मारिन नाम के एक स्पेनिश गायक से भी जुड़ा था और उन्होंने दो साल तक डेट किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम ने अपने टूर के दौरान मारिन से मुलाकात की थी। दोनों रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की प्लानिंग भी कर रहे थे। लिएंडर अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। पूर्व टेनिस खिलाड़ी ने 2000 में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को तीन साल तक डेट किया। रिर्पोटों के अनुसार, महिमा ने पेस के साथ सब कुछ यह जानने के बाद खत्म कर दिया कि उनका तत्कालीन विवाहित मॉडल रिया पिल्लई के साथ संबंध था। 48 वर्षीय अविवाहित ने रिया को डेट करना शुरू किया, जिसने 2005 में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त से शादी की थी।
उनकी प्रेम कहानी एक दशक से अधिक समय तक चली और दोनों ने कथित तौर पर 2014 में अपने रास्ते अलग कर लिए। रविवार की देर रात किम ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए इंस्टाग्राम पर पेस के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की। पेस एक स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट फीचर ‘ब्रेक प्वाइंट’ में नजर आएंगे। एक सिरीज जिसमें महेश भूपति भी हैं, अपने प्रशंसकों के साथ सात-भाग श्रृंखला के माध्यम से ब्रेक-अप यात्रा के लिए अपने ब्रोमांस का प्रदर्शन करेंगे। डॉक्यू-फीचर जीवित किंवदंतियों के साथ-साथ उनके आॅफ-कोर्ट जीवन के बीच प्रतिष्ठित आॅन-कोर्ट साझेदारी की यात्रा को प्रदर्शित करता है। श्रृंखला संयुक्त रूप से पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता जोड़ी अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित है।
(आईएएनएस)
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
Girls Will Be Girls: ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ प्रोडक्शन हाउस खोलने का किया ऐलान, फिल्म "गर्ल्स विल बी गर्ल्स" करेंगी प्रोड्यूस
Bigg Boss OTT: करण जौहर ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, बिग बॉस ओटीटी के मंच से दी श्रद्धांजलि
Sidharth Shukla: दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने जारी की अपील, कहा- हमारी निजता का सम्मान करें
Spanish singer-songwriter: "फाइनल" है एनरिक इग्लेसियस का आखिरी एल्बम, 17 सितंबर को होगा रिलीज