कोविड-19 प्रभाव : मिरांडा की इन द हाइट्स में हुई देरी
By - Bhaskar Hindi |23 March 2020 4:30 PM IST
कोविड-19 प्रभाव : मिरांडा की इन द हाइट्स में हुई देरी
हाईलाइट
- कोविड-19 प्रभाव : मिरांडा की इन द हाइट्स में हुई देरी
लॉस एंजेलिस, 23 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता-लेखक लिन-मैनुअल मिरांडा ने संकेत दिया है कि कोरोनोवायरस के दुनियाभर में फैले प्रकोप के कारण उनके हिट ब्रॉडवे प्रोडक्शन फिल्म इन द हाइट्स में देरी हो सकती है।
इन द हाइट्स 26 जून को रिलीज होने वाली थी।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रोजी ओडॉनेल के साथ एक लाइवस्ट्रीम साक्षात्कार में मिरांडा ने कहा कि क्रेजी रिच एशियंस फिल्म निर्माता जॉन एम.चू द्वारा निर्देशित फिल्म पर बहुत कुछ काम किया जाना बाकी है।
मिरांडा ने कोविड-19 प्रकोप का हवाला देते हुए आगे कहा, जब यह सब शुरू हुआ, तब हम फिल्म का स्कोर रिकॉर्ड कर रहे थे। फिल्म में बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हम स्कोर और मिक्सिंग खत्म कर रहे थे और बस संगीत को बिल्कुल पूरा कर चुके थे।
Created On :   23 March 2020 4:30 PM IST
Next Story