पैटिनसन के बैटमैन अवतार को लेकर उत्साहित हैं क्रिस्टन

Kristen excited about Pattinsons Batman avatar
पैटिनसन के बैटमैन अवतार को लेकर उत्साहित हैं क्रिस्टन
पैटिनसन के बैटमैन अवतार को लेकर उत्साहित हैं क्रिस्टन
टोरंटो, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट इस बात से बेहद खुश हैं कि ट्विलाइट में उनके सह-कलाकार और उनके पूर्व बॉयफ्रेंड रॉबर्ट पैटिनसन को बैटमैन के किरदार के लिए चुना गया है। क्रिस्टन का कहना है कि वह एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो इस किरदार को निभा सकते हैं।

पैटिनसन ने इस किरदार के लिए बेन एफ्लेक को रिप्लेस किया है। मैट रीव्स की आने वाली फिल्म में पैटिनसन इस सुपरहीरो की भूमिका में दिखाई देंगे।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टन ने कहा है, मुझे ऐसा लगता है कि वह अकेले ऐसे शख्स हैं जो इस किरदार को निभा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।

स्टीवर्ट और पैटिनसन ट्विलाइट सीरीज में साथ नजर आए थे। पैटिनसन ने इसमें वैम्पायर एडवर्ड क्यूलेन के किरदार को निभाया था और स्टीवर्ट, बेला स्वान के किरदार में थीं।

स्टीवर्ट ने यह भी कहा कि इस किरदार को निभाने के लिए पैटिनसन के चीकबोन्स भी बिल्कुल परफेक्ट हैं।

--आईएएनएस

Created On :   9 Sept 2019 8:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story