हॉलीवुड की खबरों से बेखबर रहते हैं मार्क वाह्ल्बर्ग

- हॉलीवुड की खबरों से बेखबर रहते हैं मार्क वाह्ल्बर्ग
लॉस एंजेलिस, 24 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता मार्क वाह्ल्बर्ग का कहना है कि वह हॉलीवुड की चहल-पहल और खबरों से परे रहते हैं क्योंकि वह ज्यादा लोगों से मिलते-जुलते नहीं हैं और स्क्रीनिंग की डिनर पार्टी वगैरह में भी भाग नहीं लेते हैं।
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, द ऑब्जर्वर को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेता ने स्वीकारा कि वह केवल उन अवॉर्ड शोज में शामिल होते हैं, जहां उनकी फिल्म को पुरस्कार मिलने वाला होता है।
हार्वे वेंस्टीन के कोर्ट केस के बारे में बात करते हुए वाह्ल्बर्ग ने कहा, मैं वाकई में इस मसले से जुड़ी बातों पर ध्यान देता रहा हूं। आखिरकार कई लोगों को न्याय मिला, कई बातों का अंत हुआ।
इसके साथ ही वह कहते हैं, लेकिन सामान्यत: मैं हॉलीवुड की खबरों से बेखबर रहता हूं। काम करने के अलावा मैं बस सुपरमार्केट जाता हूं। मैं डिनर पार्टीज वगैरह में हिस्सा नहीं लेता।
Created On :   24 March 2020 11:00 AM IST