- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Metoo campaign in joke, female lawyer complaint against Rakhis video
दैनिक भास्कर हिंदी: MeToo का उड़ाया मजाक, राखी के वीडियो के खिलाफ महिला वकील की शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुर्खियों में बने रहने के लिए नित नए हथकंडे अपनाने वाली राखी सावंत मुसीबत में फंस सकती है। महिलाओं का अपमान और सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक महिला वकील सिध विद्या ने राखी सावंत ने खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नई मुंबई की एनआरआई सागरी पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में राखी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायतकर्ता विद्या के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए उनके पास एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो पहुंचा जिसमें राखी बेहद अश्लील तरीके से मी टू का मजाक उड़ा रहीं हैं। वीडियो में राखी सावंत के शरीर का निचला हिस्सा लोहे की चेन में बंधा हुआ दिख रहा है और कमर के नीचे एक ताला लटका हुआ है। राखी इसे महिलाओं के बचाव का तरीका और मी टू का हल बता रहीं हैं।
वीडियो में राखी कह रहीं हैं कि यह कपड़ों के नीचे होने के नाते दिखेगा नहीं और महिलाओं की पवित्रता बरकरार रहेगी। विद्या ने कहा कि एक महिला होने के नाते उन्हें राखी सावंत का वीडियो बेहद आपत्तिजनक लगा। इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी राय रखने के दौरान शालीनता बरती जानी चाहिए।
राखी ने जो किया है वह कानून के खिलाफ है और उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। विद्या की मुताबिक अगर पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए राखी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी और कार्रवाई की मांग करेंगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: #MeToo: टाटा सन्स ने खत्म किया सुहेल सेठ से कॉन्ट्रैक्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: ऐसा न हो कि कांग्रेस का साथ देने वाले दलों को बाद में #MeToo कैंपेन चलाना पड़े : राजनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: #MeToo: टशन-ए-इश्क की एक्ट्रेस ने शेयर किया टीवी इंडस्ट्री का बुरा अनुभव
दैनिक भास्कर हिंदी: MeToo : आलोक नाथ को झटका, कोर्ट ने कहा- विंता नंदा की मीडिया से बातचीत पर नहीं लग सकती रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: #MeToo: BCCI CEO की मुश्किलें बढ़ीं, छह राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा- बर्खास्त करो