मिआ फैरो ने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की : वुडी एलेन

Mia Farrow tries to end my career: Woody Allen
मिआ फैरो ने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की : वुडी एलेन
मिआ फैरो ने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की : वुडी एलेन
हाईलाइट
  • मिआ फैरो ने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की : वुडी एलेन

लॉस एंजिलस, 24 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता वुडी एलेन ने अपनी पूर्व पार्टनर मिआ फैरो पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभिनेत्री ने यौन शोषण के झूठे आरोपों के जरिए उनका करियर खत्म करने की कोशिश की। पूरे स्कैंडल को लेकर उन्होंने अपनी नई किताब में सभी बातों को खुलासा किया है।

ऐस शोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म-मेकर की ए प्रोपोस ऑफ नथिंग नाम की किताब सोमवार 23 मार्च को रिलीज हुई। आर्केड पब्लिशिंग ने इसका प्रकाशन किया है।

इससे कुछ हफ्ते पहले पब्लिशिंग ग्रुप हैचेट के कर्मचारी डायलन के समर्थन में आए और उन्होंने एलेन का विरोध किया, जिसके बाद हैटचेट ने पुस्तक को छापने से इनकार कर दिया।

एलेन ने अपनी किताब में पुन: अपनी बेगुनाही को दोहराते हुए कहा, डायलन पर मेने कभी उंगली तक नहीं उठाई। यहा तक की कभी अपशब्द तक जैसा गलत काम भी नहीं किया। यह सब शुरू से ही बनावटी बाते रहीं।

इसके बाद मिआ फैरो पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि झूठे आरोपों के जरिए अभिनेत्री ने उनका केरियर खत्म करने की कोशिश की।

Created On :   24 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story