- कानपुर: कोरोना संक्रमित जिला जज इलाज को भटके, सीएमओ भी खोजते रहे डॉक्टर, अस्पताल पर एफआईआर
- ऑक्सीजन की किल्लत : दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- किसी भी तरह सुधारें आपूर्ति व्यवस्था
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मैच, लेकिन कमिंस-रसेल ने जीते दिल
- महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से 1 मई तक 'लॉकडाउन', राज्य में लगाई गई कड़ी पाबंदी
- देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना पॉजिटिव
मिशेल, बराक ओबामा के वर्चुअल स्टूडेंट फेयरवेल में हिस्सा लेंगी प्राजक्ता कोली

हाईलाइट
- मिशेल, बराक ओबामा के वर्चुअल स्टूडेंट फेयरवेल में हिस्सा लेंगी प्राजक्ता कोली
मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। भारतीय यूट्यूब सेंसेशन प्राजक्ता कोली अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा के डियर क्लास ऑफ 2020 के वर्चुअल ग्रेजुएशन समारोह का एक हिस्सा होंगी।
यूट्यूब द्वारा आयोजित इस वर्चुअल ईवेंट में उन छात्रों को विदाई दी जाएगी, जो कोरोनावायरस महामारी के कारण व्यक्तिगत रूप से अपने फेयरवेल में शामिल नहीं हो सकते हैं।
यूट्यूब ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए लेडी गागा, मलाला यूसुफजई, एलिसिया कीज, जेनिफर लोपेज, सुंदर पिचाई, डेमी लोवाटो, हसन मिन्हाज और टेलर स्विफ्ट जैसे सेलीब्रिटीज को भी सूचीबद्ध किया है।
डियर क्लास ऑफ 2020 में भारत का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित प्राजक्ता ने कहा, जैसा कि कोविड-19 ने दुनिया भर में साक्षात सभाओं और आयोजनों को प्रभावित किया है, ऐसे में छात्र अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण पड़ाव को यादगार बनाने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं। हालांकि, निश्चित रूप से व्यक्तिगत रूप से इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल न होने का दुख होना जाहिर है, हालांकि यह आयोजन उन तरीकों को भी प्रेरित कर रहा है जिससे लोग नए माध्यम से अपना जश्न मना सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, इतने बड़े वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना बहुत अच्छा लगता है। इस तरह की वैश्विक पहल और बातचीत में भारत का प्रतिनिधित्व करने में मेरी मदद करने के लिए मैं हमेशा यूट्यूब की ऋणी रहूंगी।