कोरोना संकट के कारण मिशन : इम्पॉसिबल सीक्वल में देरी

Mission due to Corona crisis: Impossible sequel delayed
कोरोना संकट के कारण मिशन : इम्पॉसिबल सीक्वल में देरी
कोरोना संकट के कारण मिशन : इम्पॉसिबल सीक्वल में देरी

लॉस एंजेलिस, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। टॉम क्रूज अभिनीत जासूसी कारनामों और रोमांच से भरपूर मिशन : इम्पॉसिबल फ्रेंचाइज की बहुप्रतीक्षित फिल्में मिशन : इम्पॉसिबल-7 और मिशन : इम्पॉसिबल-8 कोरोनावायरस महामारी के कारण अब देर से रिलीज होंगी।

वेराइटी डॉट कॉम फिल्म का सातवां भाग जो 23 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाला था अब चार महीने बाद 19 नवंबर 2021 को रिलीज होगा। आठवां भाग अब 5 अगस्त 2022 को रिलीज होने के बजाय चार नवंबर 2022 को रिलीज होगा।

कोरोनावायरस महामारी के कारण मिशन : इम्पॉसिबल-7 की शूटिंग रुक गई है। टॉम क्रूज जब वेनिस, इटली में शूटिंग शुरू करने वाले थे, तभी पैरामाउंट स्टूडियो ने फरवरी अंत में शूटिंग रोक दी।

मिशन : इम्पॉसिबल फ्रेंचाइज की आगामी दोनों फिल्मों का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकारी कर रहे हैं।

Created On :   25 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story