साइकोलॉजिकल थ्रिलर लॉक का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

Psychological thriller Lock first look released
साइकोलॉजिकल थ्रिलर लॉक का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
अपकमिंग फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर लॉक का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। निर्देशक रतन लिंगा की अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर लॉक का फर्स्ट लुक रविवार को जारी किया गया। बम्बू ट्रीज सिनेमाज, आरपीजी रॉयल नोम्पेन ग्रुप्स और शक्तिवेल पिक्च र्स द्वारा बड़े बजट पर निर्मित, फिल्म में अभिनेता सुधीर, मधु और हरिनी मुख्य भूमिका में हैं।

स्टार कास्ट में भारती और श्रीनिवास वर्धन शामिल हैं। फिल्म की यूनिट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लॉक की कहानी पांच मानसिक-कामुक हत्यारों के इर्द-गिर्द घूमती है।

निर्देशक रतन लिंगा ने फिल्म के निर्देशन के अलावा पटकथा भी लिखी है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी नंदा ने की है और संगीत विक्रम सेल्वा का है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म पर काम तेजी से चल रहा है और फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।

आईएएनएस

Created On :   27 March 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story