777 चार्ली के हिंदी डबिंग में अपने किरदार को आवाज देंगे रक्षित शेट्टी
- 777 चार्ली के हिंदी डबिंग में अपने किरदार को आवाज देंगे रक्षित शेट्टी
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय सिनेमा के स्टार रक्षित शेट्टी फिल्म 777 चार्ली के हिंदी डबिंग में अपने ही किरदार को आवाज देंगे।
फिल्म 777 चार्ली पूरे भारत में हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी।
रक्षित शेट्टी ने कहा कि आमतौर पर किसी फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए डबिंग कलाकार को हायर किया जाता है। लेकिन उन्होंने शुरू में ही अपने किरदार के लिए हिंदी डबिंग करने का फैसला ले लिया था।
शेट्टी ने कहा, मैं चाहता था कि मेरी आवाज स्क्रीन पर भावनाओं को व्यक्त करे। बड़े होकर, मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां मुंबई में बिताईं थी, तब मैंने हिंदी सीखी। मुझे उम्मीद है कि लोग हमारी फिल्म के साथ-साथ मेरी हिंदी डबिंग को खुले दिल से स्वीकार करेंगे।
लीड एक्टर होने के अलावा, रक्षित शेट्टी ने 777 चार्ली को को-प्रोड्यूस भी किया है।
फिल्म पूरे भारत में 10 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
777 चार्ली के निर्माताओं ने 21 चुनिंदा शहरों में फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है।
किरणराज के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संगीता श्रृंगेरी, राज बी शेट्टी, बॉबी सिम्हा, शरवरी और प्रणय पी राव हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   2 Jun 2022 7:01 PM IST