जानवरों से दोस्ती के कारण श्रद्धा कपूर बनीं शाकाहारी

Shraddha Kapoor became vegetarian due to friendship with animals
जानवरों से दोस्ती के कारण श्रद्धा कपूर बनीं शाकाहारी
जानवरों से दोस्ती के कारण श्रद्धा कपूर बनीं शाकाहारी
हाईलाइट
  • जानवरों से दोस्ती के कारण श्रद्धा कपूर बनीं शाकाहारी

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। श्रद्धा कपूर को शाकाहारी बने एक साल से अधिक समय हो चुका है। इस दौरान उनमें आए ढेर सारे बदलावों को लेकर उन्होंने एक पोस्ट साझा की है।

प्रकृति मां के संरक्षण को लेकर भी उन्होंने आवाज उठाई है। इस वल्र्ड नेचर कंजर्वेशन डे पर श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसमें उन्होंने कई ऐसी चीजें दिखाई हैं, जिनका इस्तेमाल करके वह प्रकृति के बचाव में अपना योगदान दे रही हैं।

उन्होंने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, धरती और प्रकृति मां के संरक्षण के लिए काम करने को लेकर मुझमें कई बदलाव आए हैं। प्लास्टिक के बजाए बांस से बना टूथब्रश इस्तेमाल करना, शॉवर के बजाए बाल्टी में पानी लेकर नहाना, ताकि पानी की बचत हो, प्लास्टिक की बोतलों के बजाए तांबे की बोतल या यूजेबल बोतलें उपयोग करना। इसके अलावा आवारा जानवरों की देखभाल करना। जानवरों से दोस्ती के चलते पिछले साल 21 जुलाई से शाकाहारी बन चुकी हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी धरती और जानवरों से प्यार के लिए इस यात्रा को जारी रख पाऊंगी।

जाहिर है कि अभिनेत्री के ये कार्य कई लोगों के लिए प्रेरणास्पद हो सकते हैं।

Created On :   29 July 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story