सोनम दिल्ली के एकांतवास में कर रह रहीं पापा और बहन को याद

Sonam remembers father and sister living in seclusion in Delhi
सोनम दिल्ली के एकांतवास में कर रह रहीं पापा और बहन को याद
सोनम दिल्ली के एकांतवास में कर रह रहीं पापा और बहन को याद
हाईलाइट
  • सोनम दिल्ली के एकांतवास में कर रह रहीं पापा और बहन को याद

मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। कुछ दिनों पहले लंदन से लौटीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने खुद को दिल्ली के घर में अलग-थलग रखा हुआ है और वह मुंबई में रह रहे अपने परिवार को बहुत याद कर रही हैं, खासकर अपने पिता अनिल कपूर और बहन रिया कपूर को।

सोमवार को सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो साझा की, जिसमें वह अपने पापा अनिल कपूर और बहन रिया के साथ नजर आ रही थीं।

इस फोटो के साथ उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए मिस यू भी लिखा।

कोविद-19 महामारी को देखते हुए लंदन से लौटने के बाद सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने खुद को सबसे अलग-थलग रखा है।

पिछले हफ्ते वायरल हुए एक वीडियो में सोनम सुरक्षित दूरी बनाते हुए अपनी सास प्रिया आहूजा से पहले माले की खिड़की से बात करती हुई नजर आ रही थीं।

Created On :   23 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story