सुशांत मामला : गायब होने की खबरों पर सपना पब्बी ने दी प्रतिक्रिया
- सुशांत मामला : गायब होने की खबरों पर सपना पब्बी ने दी प्रतिक्रिया
मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सपना पब्बी ने उन खबरों पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की चल रही जांच के एक हिस्से के रूप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उन्हें तलब किए जाने के बाद से वह गायब हो गई हैं।
साल 2019 में आई थ्रिलर फिल्म ड्राइव में वह सुशांत के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों को इस बात की जानकारी दी कि वह फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ रह रही हैं।
उन्होंने लिखा, भारत में मीडिया की रिपोर्ट्स में मुझे लेकर जिस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं गायब हो गई हूं, उसे देखकर मैं बेहद दुखी हूं। मैं लंदन में अपने घर वापस आई हूं और अपने परिवार के साथ रही हूं। मेरे वकीलों की इस बारे में भारत में अधिकारियों संग बात हुई है, जिन्हें यह अच्छे से पता है कि मैं कहां पर हूं।
इस महीने की शुरुआत में अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला ड्रेमेटिड्स के भाई अगिसियालोस संग पूछताछ के दौरान सपना का नाम सामने आया। अगिसियालोस को हाल ही में में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।
एएसएन/आरएचए
Created On :   23 Oct 2020 6:01 PM IST