बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे सुष्मिता के भाई राजीव सेन

Sushmitas brother Rajiv Sen will debut in Bollywood
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे सुष्मिता के भाई राजीव सेन
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे सुष्मिता के भाई राजीव सेन

मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे। उनका कहना है कि अपनी कलाकारी को व्यक्त करने की एक दबी इच्छा उनमें हमेशा से ही रही है।

राजीव ने कहा, फिल्में, एक्टिंग, परफॉर्म करना ये मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है। अपने डेब्यू के लिए एक अच्छी कहानी में इतनी बेहतरी से लिखे किसी किरदार और यूनिक थ्रिलर को पाकर मैं सम्मानित हूं।

उन्होंने कहा कि वह फिल्मों में काम तो करना चाहते थे, लेकिन अपने दम पर।

राजीव ने कहा, मैं एक शानदार टीम के साथ अपने डेब्यू फिल्म का ऐलान कर रहा हूं और मैं बेहद रोमांचित हूं।

यह फिल्म विशाल मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है।

Created On :   30 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story