- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Taapsee Pannu Shared Anubhav Sinha Directed Film 'Thappad' Trailer
दैनिक भास्कर हिंदी: Trailer: हां बस एक थप्पड़... पर नहीं मार सकता, एक महिला के आत्मसम्मान की कहानी
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनीं फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए तापसी ने लिखा कि हां बस एक थप्पड़... पर नहीं मार सकता।
ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें तापसी की हैप्पी मैरिड लाइफ दिखाई गई है, लेकिन एक पार्टी के दौरान उनका पति उन पर हाथ उठाता है। जिससे तापसी के आत्म सम्मान को चोट पहुंचती है। इसके बाद वह अपने पति के खिलाफ केस दायर करती है और घर वालो को बताती है कि वह अपने पति से तलाक लेना चाहती है। लेकिन परिवार वाले कहते हैं कि समझौता कर लो। तापसी का क्या फैसला होगा, यह तो फिल्म में ही पता चलेगा।
यह भी पढ़े: चल गया सैफ की जवानी का जलवा, सिनेमाघरों में 'ओले-ओले' की मच रही धूम
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज होगी। फिल्म में तापसी के साथ पवैल गुलाटी, दीया मिर्जा, राम कपूर जैसे कलाकार हैं। इस साल तापसी की यह पहली फिल्म है। इसके पहले भी उन्होंने इसी तरह की कई फिल्मों में काम किया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: First Look: मिताली राज की बायोपिक Shabaash Mithu से तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक आउट
दैनिक भास्कर हिंदी: दुखद: शाहरुख खान की बहन का निधन, कैंसर से पीड़ित थी नूर जहां
दैनिक भास्कर हिंदी: Bollywood: इन एक्टर्स ने कम उम्र में किया सुसाइड, एक की मौत पर तो था बॉलीवुड हैरान
दैनिक भास्कर हिंदी: पद्म पुरस्कार 2020: जानिए बॉलीवुड क्वीन कंगना समेत किन बॉलीवुड हस्तियों को मिला ये सम्मान
दैनिक भास्कर हिंदी: Republic Day 2020: देशभक्ति से लबरेज इन गानों को सुनकर, देशभक्ति में डूब जाएंगे आप