#MeToo कैंपेन हॉलीवुड से शुरू हुआ और बॉलीवुड में अपनी छाप बना गया। बॉलीवुड में भी कई हीरोइन्स, फिल्म मेकर्स, डायरेक्टर, प्रॉडियोसर्स ने इस कैंपेन के लिए कई बाड़े नामों पर हैरेसमेंट के इल्जाम लगाए। तनुश्री दत्ता पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता काफी साल पहले बॉलीवुड को बाय बोलकर चली गई थीं और 2018 में लौटीं तो #MeToo को लेकर। नाना पाटेकर पर उनके आरोपों के बाद कई खामोश जुबानों ने चौंका देने वाले खुलासे किए और इंडस्ट्री के काले चेहरे को बेनकाब किया। ये विवाद थमा भी नहीं था कि संस्कारी एक्टर आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगा। बीते जमाने के सुपरहिट एक्टर जीतेंद्र के खिलाफ सेक्शुअल असॉल्ट की शिकायत दर्ज होने पर सभी हैरान रह गए। 70 की उम्र पार कर चुके इस एक्टर पर उनकी ही कजिन ने आरोप लगाया था। #MeToo में साजिद खान जैसे कई बड़े नाम सामने आए और ये भी साफ हो गया कि नारीवाद पर खुलकर बहस करने वाले बॉलीवुड में काम करने वाली महिलाएं किस स्थिति से गुजर रही हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- The big controversy of Bollywood in the year 2018
दैनिक भास्कर हिंदी: Year Ender: साल 2018 में बॉलीवुड की गलियों में खूब मचा बवाल, जानिए कुछ बड़े विवाद
डिजिटल डेस्क, मुंबई । एक साल में बहुत कुछ घट जाता है। बॉलीवुड का गलियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। कई फिल्में रिलीज हुई, कई नए स्टार ने दस्तक दी तो वहीं कई विवाद भी खड़े हुए। ग्लैमर की दुनिया ही कुछ ऐसी है, कहते हैं बॉलीवुड और कंट्रोवर्सी का चोली-दामन का साथ रहा है। जहां ऊंचा मुकाम भी हासिल होता है तो यही वो जगह हैं जहां लोगों को बड़े-बड़े आरोप झेलने पड़ते हैं। इस साल भी बॉलीवुड जगत में कई बड़े विवाद सामने आए। जिसमें स्टार्स की इमेज और करियर दांव पर लग गए। वहीं कई फिल्मों का विरोध हुआ तो किसी फिल्म के सीन और डायलॉग्स पर ही हंगामा मच गया, लेकिन इस साल ऐसा लगा कि कुछ कंट्रोवर्सीज से बॉलीवुड घिरा रहा। #MeToo से लेकर फिल्मी कलाकारों के बयानों को खूब भुनाया गया। आइए जानते है इस साल बड़े विवाद जो मीडिया में छाए रहे।


संजय लीला भंसाली की पद्मावत पिछले साल से ही विवादों में थी। फिल्म में अलाऊद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के ड्रीम सीक्वेंस की आशंका के चलते करणी सेना ने विरोध कर दिया था। इस कारण फिल्म का नाम बदलना पड़ा और रिलीज डेट आगे खिसकाई गई। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा जहां फिल्म को बड़ी राहत मिली। फाइनली 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हो सकी। इस डेट पर अक्षय कुमार की पैडमैन भी रिलीज होनी थी, लेकन अक्षय ने संजय लीला भंसाली की रिक्वेस्ट पर अपनी फिल्म की डेट एडजस्ट की। वहीं सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने फिल्म 'लवयात्री' से डेब्यू किया। इस फिल्म का टाइटल पहले 'लवरात्रि' था, जो नवरात्रि त्योहार से मिलता-जुलता था। इसलिए इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

कंगना रानौत पिछले दो सालों से विवादों में बनी हुई हैं। पहले नेपोटिज्म, ऋतिक रोशन से अफेयर मामला और फिर 'सिमरन' के रायटर के साथ क्रेडिट शेयरिंग। इस साल 'मणिकर्णिका' को लेकर भी वे चर्चा में बनी हुई हैं। शूटिंग के दौरान उनकी डायरेक्टर क्रिश से क्रिएटिव चेंज को लेकर अनबन हुई। इसके बाद कंगना ने डायरेक्शन की कमान हाथों में ले ली है। फिल्म को लेकर सबसे पहले इस फिल्म को लेकर खबर आई कि निर्देशक क्रिश की गैरमौजूदगी में कंगना ने डायरेक्टर की कुर्सी संभाल रखी थी। फिल्म में काम कर रहे सोनू सूद ने इल्जाम लगाया कि शूटिंग के दौरान कंगना के बार-बार हस्तक्षेप के चलते वो इस फिल्म से एग्जिट ले रहे हैं। इसके बाद अब ये फिल्म एक नई वजह से विवाद में है। बाद ये भी इस फिल्म के मेकर्स ने सेट पर काम कर रहे मजदूरों की तनख्वाह नहीं चुकाई जिसके चलते कंगना ने फिल्म की शूटिंग का काम रोक दिया था। उन्होंने मेकर्स को चेतावनी दी थी कि जब तक वर्करों के पैसे नहीं चुकाए जाएंगे वो शूट नहीं करेंगी।

प्रियंका एक बड़े बजट की फिल्म 'भारत' में सलमान खान के अपोजिट नजर आने वाली थीं, लेकिन उन्होंने अचानक से फिल्म छोड़ दी। इससे सलमान काफी नाराज भी हुए। बाद में प्रियंका ने वजह साफ की कि निक जोनास से सगाई और फिर शादी के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ी, लेकिन सलमान ने इसे गैर जिम्मेदाराना करार दिया। सलमान खान का नाम भी एक बड़े विवाद में उछला। उन्होंने जातिसूचक शब्द का प्रयोग एक रियलिटी शो के दौरान किया था, जिस पर घोर आपत्ति जताने के साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी हुई।

आयुष शर्मा ने फिल्म 'लवयात्री' से डेब्यू किया। फिल्म की हीरोइन वरीना हुसैन के पिता पर आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप लगा। वरीना ने साफ कहा कि वे और उनकी मां बरसों से उनके पिता के साथ नहीं हैं।वहीं डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पर आरोप लगा कि फिल्म में दाऊद इब्राहिम का पैसा लगा है। वो मुस्लिमों की सहानुभूति ले रहे हैं। फिल्म पर बैन भी लगाने की मांग की गई। हालांकि बाद में अनुभव ने क्लीयर किया कि फिल्म में दाऊद का पैसा नहीं लगा है।

राजकुमार हिरानी को संजीदा फिल्में बनाने के साथ-साथ निरपेक्ष फिल्मकार होने का तमगा हासिल है। इस साल उनकी फिल्म 'संजू' आई। हालांकि फिल्म हिट हुई, लेकिन उन पर आरोप लगा कि फिल्म में उन्होंने संजय दत्त को बैड लाइट में दिखाया; हालाँकि इसका कसूरवार उन्होने मीडिया को ठहराया है। संजय दत्त की इमेज चमकाने का भी आरोप हिरानी पर लगा। इसके बाद वे मीडिया से मुखातिब नहीं हुए।

सुशांत सिंह राजपूत की इस साल 'केदारनाथ' रिलीज हुई। इस फिल्म पर लव जेहाद के आरोप लगे। उत्तराखंड के कुछ संगठनों ने फिल्म की रिलीज भी रुकवाने की कोशिश की। इसके अलावा उनकी फिल्म 'चंदा मामा दूर के' शेल्व हुई। उस पर डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान ने आठ साल की रिसर्च की थी।

सोशल इश्यूज पर फिल्में प्रोड्यूस करने वाली प्रोड्यूसर प्रेरणा पूरे साल पैसों की धांधली के चलते कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाती रहीं। अभिषेक कपूर ने उन पर पेमेंट न देने का आरोप लगाया। 'परमाणु' के वक्त जॉन अब्राहम के साथ भी उनका विवाद हुआ। एक फायनेंसर के साथ 16 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप उन पर लगा है। हाल ही में वे अरेस्ट भी हुई थीं।

आर बाल्की के बैनर से हाल ही में स्पेस बेस्ड फिल्म 'मंगलयान' शुरू हुई है। उस पर फिल्मकार राधा भारद्वाज ने कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। वे इस संबंध में कोर्ट भी गईं। हालांकि इसके बावजूद फिल्म की शूटिंग प्रभावित नहीं हुई। अब ये देखना है कि आने वाले दिनों में मामला क्या मोड़ लेता है। राधा इस मामले को आगे ले जाएंगी।

निर्देशक शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में सोनम कपूर , करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया लीड रोल में थे। इस फिल्म में स्वरा भास्कर का मास्टरबेशन सीन विवादों में आ गया। फिल्म में स्वरा भास्कर के इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद खड़ा हुआ। लोगों ने उनकी बोल्डनेस को लेकर सवाल उठाए और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। इसके बाद फिल्म की अन्य कास्ट ने स्वर का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट्स भी किए थे। 'करणी सेना से सुलह और सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद 'पद्मावत' इस साल जनवरी में रिलीज तो हो गई लेकिन बवाल नहीं थमा। कहीं दीपिका की नाक काटने पर इनाम देने की घोषणा की गई तो कहीं थियेटर से लोगों को डरा धमका कर वापस कर दिया गया, लेकिन फिल्म देखने के बाद बिरादरी की ही एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली के इरादों पर सवाल उठाए तो बहुत से लोग ये बर्दाश्त नहीं हुआ। स्वरा ने डायरेक्टर पर जौहर सीन का महिमामंडन करने का आरोप लगाया। स्वरा ने ओपन लेटर में लिखा, 'फिल्म देखने के बाद महसूस हुआ कि महिलाएं सिर्फ योनि तक ही सीमित रह गई हैं। महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं। हां, महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है, इसलिए लोगों की पूरी जिंदगी वजाइना पर केंद्रित, इस पर नियंत्रण करते हुए, इसकी हिफाजत करते हुए, इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए नहीं बीतनी चाहिए।'' इस बयान क स्वरा को ट्रोल भी किया गया लेकिन कुछ लोगों ने उनकी बातों से सहमति भी जताई।

जून 2018 में सलमान खान और उनके परिवार की करारा झटका लगा जब अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में आया। इस मामले की तहकीकात कर रही ठाणे क्राइम ब्रांच ने सोनू जालान नामके एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया जिसके बाद जांच में अरबाज का नाम सामने आया। ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज को पूछताछ के लिए बुलाया जहां उन्होंने इस बात को कबूल किया कि उन्होंने कई बार मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में पैसा लगाया। इसी के साथ ये बात भी सामने आई कि उन्होंने इसमें तकरीबन 2.80 करोड़ रूपए हारे। सोनू जालान के पास से पुलिस के हाथ लगी डायरी में कई ऐसे सट्टेबाजों के नाम शामिल थे जिसमें से एक अरबाज खान का नाम भी शामिल था।

दुबई पुलिस ने 6 दिसंबर, गुरुवार की शाम को सिंगर मीका सिंह को ब्राजीलियन मॉडल के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि मीका पर 17 साल की लड़की को आपत्तिजनक फोटोज भेजने का आरोप है। इस मामले में दुबई पुलिस ने उनपर कार्रवाई की और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के जरिए उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन इस मामले में उन्हें कोर्ट में पेश होना है।

कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन की हाल ही में कुछ प्राइवेट फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गई थी। ट्विटर पर फोटोज के लीक हो जाने पर परेशान अक्षरा ने साइबर क्राइम सेल से मदद की गुहार लगाईं थी। इसी के साथ उन्होंने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले में आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की।

मैगजीन 'द कट' ने प्रियंका चोपड़ा को 'धोखेबाज' का टाइटल देते हुए कहा कि उन्होंने मासूम निक जोनस को फंसाकर उनसे शादी की। उन्होंने अपने लेख में प्रियंका को 'ग्लोबल स्कैमस्टर' तक कह दिया था। इसके चलते ट्विटर पर यूजर्स काफी नाराज हो गए थे और निक और प्रियंका के प्रति इस तरह की नकारात्मकता को लेकर उन्होंने उस मैगजीन को कड़ी फटकार लगाई थी। ट्विटर यूजर्स के साथ ही सोफी टर्नर ने भी इस आर्टिकल की लेखक मरिया स्मिथ को उनके इस लेख के लिए फटकार लगाई।

सोनू निगम खुलकर बोलते हैं और जब भी बोलते हैं विवाद तय है। इस साल दिसंबर में एक चैनल से बातचीत में सोनू निगम ने म्यूजिक कंपनियो से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक बयान दिया। उन्होंने कहा, ''कभी -कभी लगता है कि अच्छा होता कि पाकिस्तान में पैदा हुए होते तो भारत में हमें अच्छा काम मिल रहा होता, क्योंकि अभी ऐसा हो गया है कि भारतीय सिंगर्स म्यूजिक कंपनी को शो के लिए पैसा देते हैं। अगर आप उनको पैसे नहीं देते हैं तो वो आपका गाना बजाएंगे ही नहीं और गाना आपको दिलवाएंगे ही नहीं।'' इसके बाद ही उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। बाद में सोनू निगम ने खुद सामने आकर सफाई देते हुए कहा, ''मैंने यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया था.और इन लोगों ने इसे बदलकर 'पाकिस्तान में पैदा होना मेरे लिए बेहतर होता, ऐसा होता तो मुझे काम मिल रहा होता' लिख दिया। मैं क्या कह सकता हूं।"

साल खत्म होते होते दिसंबर के आखिरी हफ्ते में नसीरुद्दीन शाह के एक बयान पर खूब हंगामा मचा। उन्होंने एक इंटरव्यू में देश में लगातार हो रही हिंसा पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि पुलिस अफसर की मौत से ज्यादा यहां गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है। ये देखकर उन्हें अपने बच्चों की फिक्र होती है। नसीर ने कहा, ''हमने अपने बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी. मुझे फिक्र होती है कि कल कोई मेरे बच्चों को घेर ले और पूछे कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा। हालात जल्दी सुधरते मुझे नज़र नहीं आ रहे हैं. इन बातों से मुझे डर नहीं लगता। गुस्सा आता है। मैं चाहता हूँ कि हर राइट थिंकिंग इंसान को गुस्सा आना चाहिए, डर नहीं लगना चाहिए।'
इसके बाद कुछ लोगों ने इसे अपने हिसाब से समझा कि नसीरुद्दीन शाह को भारत में रहने से डर लगता है। भेड़चाल में किसी ने उनके बयान को समझने की कोशिश नहीं की और टिप्पणियां आने लगीं. नेताओं ने तो यहां तक कह डाला कि नसीरुद्दीन शाह को महागठबंधन ज्वाइन करना चाहिए क्योंकि सभी डरे हुए लोग वहीं पर हैं। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी तो वहीं बाबा रामदेव ने उन्हें 'गद्दार' तक कह डाला। एक बीजेपी विधायक ने तो ये भी कह दिया ये एक्टर पाकिस्तान चले जाएं और टिकट-वीजा का प्रबंध वो करके देंगे। हालात ये हुए कि नसीरुद्दीन शाह को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने ये कहना पड़ा कि 'मुझे यहां से कोई नही निकाल सकता। ये मेरा मुल्क है और मेरा शरीर इसी मुल्क की मिट्टी में दफन होगा।'

ये साल बॉलीवुड के दबंग खान के लिए कुछ ठीक नहीं रहा है। साल की शुरुआत में ही सलमान को 20 साल पुराने बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई। वहीं, इस केस में सह-आरोपी सैफ अली, तब्बू, सोनाली और नीलम को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया गया है। साथ ही उनकी फिल्म रेस 3 बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
टू-व्हीलर लोन: टू-व्हीलर खरीदने के लिए लेना है लोन, तो जानिए बाइक लोन लेने के फायदें
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। बाइक लोन न केवल आपको अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने में मदद करता है, बल्कि कई अन्य तरीकों से भी आपको लाभ पहुंचाता है। हालांकि हम में से बहुत से लोग सोचते हैं कि लोन लेकर बाइक खरीदना फायदे का सौदा नही होता है, बल्कि बाइक की कुल राशि का एक ही बार में भुगतान करना एक उत्तम विकल्प है, फिर चाहे उसके लिए सालों इंतजार ही क्यों न करना पढ़ें। अगर आप भी कुछ ऐसे ही विचार रखते हैं, तो आइये आज इसी बात पर चर्चा करते हैं कि टू व्हीलर फाइनेंस करवाना एक सही फैसला क्यों हैं।
मान लीजिए कि आपको कोई बाइक पसंद आती है, जिस पर बैठकर आप शहर भर की सवारी करना चाहते हैं, घटों ड्राइव कर मानसून के मज़े उठाना चाहते हैं और देर रात अपने दोस्त या पार्टनर के साथ लोंग राइड का मजा लेना चाहते हैं। यह सभी ख्वाहिशें स्कूल से लेकर नौकरीपेशा तक हर नौजवान शख्स की होती है। मगर अक्सर वित्तीय बाधाओं के कारण हम बाइक खरीदने की अपनी योजना को टाल देते हैं। मगर बाइक लोन एक ऐसा विकल्प है, जो आपकी इन सभी ख्वाहिशों को पूरा करने वाली बाइक को खरीदने में आपकी सहायता करता है। आइये जानते हैं कि टू व्हीलर फाइनेंस करवाने से आपको क्या क्या लाभ मिलेगें।
1. कर अदायगी में लाभ
आप नौकरीपेशा व्यक्ति हो या स्व-व्यवसायी, दोनों ही सूरतों में आपको विभिन्न लाभ मिलेगें।
एक नौकरीपेशा व्यक्ति के रूप में, जब आप अपना आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं, तो आप कर कटौती के तहत दिए गए धन पर ब्याज की छूट ले सकते हैं। यह छूट केवल तभी संभव होती है, जब आपका बाइक लोन चल रहा हो।
यदि आप व्यवसायी हैं, तो आप अपनी कंपनी के नाम से वाहन खरीद सकते हैं। इससे आपको लोन ईएमआई के अलावा कई अन्य खर्चों पर बचत और छूट मिलती है, जैसे कि बीमा लागत, ईंधन लागत और मेंटेनेंस लागत इत्यादि।
2. यह सुरक्षित और किफायती है
टू व्हीलर फाइनेंस कंपनियाँ भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अधीन कार्य करती हैं, जो उन्हें उधारकर्ताओं के लिए सुरक्षित और पारदर्शी बनाती हैं। फाइनेंस कंपनियाँ आपको लोन स्वीकृत से पहले सभी शुल्क, ईएमआई भुगतान इत्यादि स्पष्ट रूप से समझाते हैं। आप 12 से 36 महीने तक का फ्लेक्सिबल पेमेंट प्लान भी चुन सकते हैं और अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको किफायती ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
3. बिना किसी समझौते के अपने सपनों को करें साकार
आप जिस बाइक या स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, वह आपके मौजूदा बजट से काफी बाहर हो सकता है और प्रतीक्षा एक ऐसी चीज है जिससे हम सभी नफरत करते हैं। ऐसे में टू व्हीलर फाइनेंस कंपनी आपकी ज़रूरत की दोस्त है, जो आपको अपनी सुविधानुसार भुगतान योजना चुनने का विकल्प देती है।
4. अपनी बचत को आपात स्थिति के लिए रखें
आपात स्थिति कभी भी आपके दरवाज़े पर दस्तक दे सकती है और जब वे आती हैं तो आपको तुरंत प्रभाव से नकदी की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आपके बैंक खाते में पर्याप्त पैसा नही है तो स्थिति काफी बिगड़ सकती है। इसलिए उस पैसे को संभाल कर रखें और बाइक लोन का विकल्प चुनें। क्योंकि जब आप लोन पर बाइक खरीदते हैं, तो आप न केवल अपनी बचत खाते की राशि को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आप यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि आप आपातकालीन स्थिति में किसी से मदद न मांगनी पड़े।
5. जब बेहतर रिटर्न अर्जित करने के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं तो खाता खाली क्यों करें
मान लिजिए आप एक बाइक खरीदते हैं, जिसका कुल खर्च 1.5 लाख है। अब, यदि आप पूरी राशि का भुगतान करते हैं, तो आपके खाते से तुरंत 1.5 लाख कम हो जाते हैं। आपको बचत खाते का ब्याज भी नहीं मिलेगा। इसके बजाय, यदि आप 30 हजार डाउन पेमेंट करते हैं और एक वर्ष के लिए 11 से 12% की ब्याज दर पर 1.2 लाख का लोन लेते हैं, तो आपको EMI के माध्यम से एक वर्ष के अंत में लगभग 1.28 लाख का भुगतान करना होगा।
इसका मतलब है कि आपके पास लगभग 1.2 लाख है और निवेश करने के लिए उपलब्ध है। बाजार में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो सालाना आधार पर 15% से अधिक रिटर्न दे सकती हैं और यदि आप सही जगह निवेश करते हैं, तो आप 15% से अधिक की वसूली कर सकते हैं।
6. आपकी क्रेडिट प्रोफाइल बनाने में आपकी मदद करता है
जब आप लोन लेते हैं तो आपका ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड बन जाता है। यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करेगा। अगर आप अपने बाइक लोन की ईएमआई समय पर चुकाते हैं, तो आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में सक्षम होंगे। बाइक लोन एक छोटा सा लोन है जिसे चुकाना आसान है। इसके साथ अपनी प्रोफाइल बनाने से आपको भविष्य में बिजनेस और होम लोन के लिए अप्लाई करने में मदद मिलेगी।
लोन के लिए आवेदन करने से पहले, आप बाइक लोन ईएमआई कैलकुलेटर में अपनी ईएमआई राशि की जांच कर सकते हैं। इससे आपको पहले से अपने वित्त की योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह आपको सही लोन चुनने में भी मदद करेगा। आशा करते हैं कि इस लेख में आपको टू व्हीलर फाइनेंस कंपनी और बाइक लोन के संबंध में पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी।
कृषि उत्पाद: ग्रॅविट एकमात्र भारतीय कंपनी है जो सुरक्षात्मक कृषि में उपयोग किए जाने वाले उत्पाद बनाती है
1. ग्रोईट क्या है, ये किस तरह से कृषि के एरिया मैं काम करता हैं?
ग्रॅविट एकमात्र भारतीय कंपनी है जो सुरक्षात्मक कृषि में उपयोग किए जाने वाले उत्पाद बनाती है | ग्रॅविट द्वारा बनाये गए उत्पाद देश में टिकाऊ, कुशल और लागत प्रभावी कृषि पद्धतियों को सुनिश्चित करता है, जिससे आपके पास अधिकतम उपज, उच्चतम गुणवत्ता और अच्छी आमदनी हो। सुरक्षात्मक कृषि के क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले ग्रॅविट उत्पाद - मल्च फिल्म , क्रॉप कवर , शेड नेट,... इत्यादि है | ग्रॅविट द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में वर्ष 2017 से सुरक्षात्मककृषि क्षेत्र के विकास के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान दिया जा रहा है
2. किस प्रकार से प्रोटेक्टिव फार्मिंग किया जाता हैं।
ग्रॅविट सुरक्षात्मक कृषि उत्पाद द्वारा एक नियंत्रित वातावरण में फसलों की खेती की जाती है। मल्चिंग का उपयोग मिट्टी को ढकने के लिए किए जाते है जिससे मिट्टी की नमी बानी रहती है बीज की जल्दी अंकुरण तथा उपज बढ़ाने में एहम भूमिका होती है इसके लिए पहले खेत में मेड़ बनाना है जिसकी उचाई 4-6 इंच, चौड़ाई 3- 3.5 फ़ीट तक रख सकते है इसके साथ ही इसपे ड्रिप अथवा टपक सिचाई मेड़ो के बिच लगाया जाता है इसके बाद ग्रॅविट की पराबैंगनी अवरोधक प्लास्टिक मल्च फिल्म का प्रयोग करें | क्रॉप कवर लो-टनल - इसको लगाने के लिए पहले फाइबर स्टिक का प्रयोग मेड़ के ऊपर हर १२-१५ फ़ीट की दूरी पर लगाना चाहिए और अग्रि थ्रेड का प्रयोग करके फाइबर स्टिक को बांध ले जिससे एक टनल बन जाये और इसके ऊपर क्रॉप कवर को बिछा कर हर फाइबर स्टिक के ऊपर क्लिप लगाना चाहिए ऐसा करने से पौधों को बाहरी वातावरण के अनुकूल रखने में सहायता करता है
3. ये खेती मैं पैदावार मैं कैसे लाभदायक होता हैं।
कृषि क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों जैसे की मौसम के बदलते प्रभाव , पानी की बचत , कीड़े - कीटो द्वारा फसल की सुरक्षा के लिए ग्रॅविट सुरक्षात्मक कृषि उत्पाद प्रभावी है | सुरक्षात्मक कृषि के लिए हमे खेतो में तथा खेती करने के तरीको में बदलाव लाना होगा | बढ़ती आबादी और उनकी स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए ग्रॅविट उत्पाद 30 से 40 प्रतिशत उपज वृद्धि में सहायक है |
4. इस तरह की फार्मिंग मै कितने किसान जुड़े हे।
ग्रॅविट के सर्विसेज से लगभग 15,000 किसान जुड़े हुए है ग्रॅविट किसानो को अग्रोनॉमिस्ट सहायता, ऍप से जानकारी टेली कॉलर सर्विस , फ्रैंचाइज़ी सर्विसेज ,फील्ड टीम इत्यादि द्वारा नियंतर आगे बढ़ने में मदद करती है
5. यह किन किन फसलों के लिए लाभदायक हैं।
ग्रॅविट सुरक्षात्मक उत्पाद का उपयोग हॉर्टिकल्चर यानि फल ,फूल ,और सब्जियों के उपज में लाभदायक है | किसानो द्वारा लगाए जाने वाले सब्जिया जैसे की प्याज़ , मिर्ची , कैप्सिकम , फूलगोभी , भिंडी , खीरा , टमाटर इत्यादि में मल्च और क्रॉप कवर का उपयोग बहुत लाभकारी है| अन्य किसान जो फलो की खेती जैसे स्ट्रॉबेरी , अनार , केला , आम , पपीता, अंगूर , अमरूद , इत्यादि में फ्रूट कवर , प्लांट कवर , बंच कवर , क्रॉप कवर का उपयोग फलो का रंग तथा कीटो से सुरक्षा में सहायक है
6. ग्रोइट कैसे किसनों के लिए कीटनाशकों और मौसम से सुरक्षा प्रदान करता हैं।
ग्रॅविट द्वारा बनाया गया * मल्च फिल्म - तापमान नियंत्रण, खरपतवार से बचाव, फलों और सब्जियों को जमीन के सीधे संपर्क, मिट्टी के कटाव , पौधों की जड़ों का विकास इत्यादि में सहायक है * क्रॉप कवर - एक नियंत्रित और अच्छा वातावरण जिससे फसल का उत्पादन करने हेतु सहायक, ठण्ड से, ताप से, और बे मौसम बारिश से होने वाले नुक्शान से बचाता है , पौधो का कीटकों के संपर्क रोकता है , जल्दी फूल लगना और अधिक उपज में सहायक , वृद्धि और विकास के लिए उपयुक्त माइक्रॉक्लाइमेट बनाता है
अन्य सुरक्षात्मक उत्पादकों की जानकारी के लिए आप हमारा ग्रॅविट ऍप डाउनलोड कर सकते है | वीडियो द्वारा जानकारी यूट्यूब से प्राप्त हो सकती है
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ बच्चन ने खरीदी 25 बीघा जमीन, क्या करेंगे किसानी?
दैनिक भास्कर हिंदी: जैकलीन फर्नांडिस ने मनाया बच्चों के बीच क्रिसमस, सितारों ने दी बधाई
दैनिक भास्कर हिंदी: कपिल-गिन्नी के मुंबई रिसेप्शन में उमड़ा बॉलीवुड
दैनिक भास्कर हिंदी: देखिए बॉलीवुड डीवाज का अंदाज़ उनकी साडी के swag के साथ
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम की बॉलीवुड के डेलीगेशन से मुलाकात, एक भी महिला के शामिल न होने पर इंटरनेट पर बवाल