मध्यम बजट की एक्शन फिल्मों के लिए अधिक जगह नहीं है : सैम हाग्र्रेव

There is not much room for medium budget action films: Sam Hgrave
मध्यम बजट की एक्शन फिल्मों के लिए अधिक जगह नहीं है : सैम हाग्र्रेव
मध्यम बजट की एक्शन फिल्मों के लिए अधिक जगह नहीं है : सैम हाग्र्रेव

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्सट्रैक्शन के निर्देशक और हॉलीवुड के मशहूर स्टंटमैन सैम हार्ग्रेव का ऐसा मानना है कि सिनेमा में आजकल या तो सुपरहीरो जैसी किसी बड़े बजट की फिल्म या छोटी बजट की फिल्मों के लिए जगह है, यहां मध्यम बजट की एक्शन फिल्मों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध नहीं है।

नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली अपनी आगामी एक्शन फिल्म के बारे में बात करते हुए सैम ने आईएएनएस को बताया, ऐसा लगता है कि इस तरह की मध्यम बजट वाली एक्शन फिल्म के लिए सिनेमा में अब उतनी जगह नहीं है। लगता है कि अब जमाना बड़े बजट की सुपरहीरो मूवीज या छोटी बजट वाली फिल्मों की है।

हार्ग्रेव को इस बात की खुशी है कि उनकी पहली फिल्म नेटफ्लिक्स के जरिए बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचेगी।

उन्होंने कहा, नेटफ्लिक्स ने इस तरह की फिल्मों के लिए खुद में एक जगह बनाई है, जो मेरे ख्याल से बेहतरीन है क्योंकि इस तरह की कई सारी अच्छी कहानियां हैं, जिन्हें देखे जाने के लिए अभी एक ऐसी जगह है, जहां इनका लुफ्त उठाया जा सकता है।

यह फिल्म 24 अप्रैल को जारी होगी।

फिल्म का वास्तविक शीर्षक ढाका है, जिसमें रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी, प्रियांशु पेनयुली और रुद्राक्ष जायसवाल जैसे भारतीय कलाकार भी हैं। दुनिया भर के कई हिस्सों सहित भारत में भी इस फिल्म की शूटिंग हुई है।

Created On :   18 April 2020 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story