टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का निधन, जिम में वर्कआउट करते समय आया अटैक, कसौटी जिंदगी की से हुए थे पॉपुलर

TV actor Siddhant Suryavanshi died, attacked while working out in the gym, Kasautii Zindagii Kay became popular
टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का निधन, जिम में वर्कआउट करते समय आया अटैक, कसौटी जिंदगी की से हुए थे पॉपुलर
मुंबई टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का निधन, जिम में वर्कआउट करते समय आया अटैक, कसौटी जिंदगी की से हुए थे पॉपुलर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री से चौकाने वाली खबर सामने आई है। पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक उन्हें जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

46 वर्षीय सिद्धांत बीते कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। उन्होंने कुसुम सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। सिद्धांत ने कृष्णा-अर्जुन, जमीन से आसमान तक, क्या दिल में है और गृहस्थी जैसे कई टीवी शोज में काम किया। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलारिटी कसौटी जिंदगी की शो से मिली। उन्हें आखिरी बार जिद्दी दिल माने ना शो में देखा गया था। 

फिटनेस फ्रीक थे सिद्धांत

15 सितंबर 1975 में मुंबई में जन्मे सिद्धांत फिटनेस फ्रीक थे। वो अक्सर अपने वर्कआउट वाले वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। साथ ही अपने फैंस को भी वर्कआउट करने और फिट रहने के लिए मोटिवेट करते थे। 

बात करें सिद्धांत की पर्सनल लाइफ की तो वो विवादों से भरी रही है। उन्होंने दो शादियां की। उनकी पहली शादी साल 2000 में ईरा सूर्यवंशी से हुई थी। अपनी पहली शादी के 15 साल बाद सिद्धांत और ईरा के बीच तलाक हो गया था। वहीं सिद्धांत की दूसरी शादी साल 2017 में मशहूर मॉडल और फैशन कोरियाग्राफर अलीसिया रावत से शादी की थी। वो दो बच्चों के पिता भी हैं। उनकी पहली बीबी से उन्हें एक बेटी जबकि दूसरी से एक बेटा हुआ।  

साथी कलाकार जय भानुशाली ने जताया दुख

सिद्धांत सूर्यवंशी की मौत की खबर मशहूर टीवी और फिल्म स्टार जय भानुशाली ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने सिद्धांत को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए।" 

टीवी इंडस्ट्री से इस तरह का तीसरा मामला

सिद्धांत के अलावा टीवी इंडस्ट्री के दो कलाकार और थे जिन्हें जिम में वर्कआउट करते और खेलते समय समय हार्ट अटैक आया। पहला नाम है मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव। राजू को जिम में उस समय हार्ट अटैक आया जब वो ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे। हार्ट अटैक आने के बाद राजू को दिल्ली के ऐम्स में भर्ती कराया गया जहां 42 दिन तक इलाज चलने के बाद उनका निधन हो गया। 

दूसरा नाम टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का। अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहने वाले दीपेश मुंबई में क्रिकेट खेलते समय अचानक जमीन पर गिर पड़े थे। उनकी नाक से खून निकलने लगा। उनकी ऐसी हालत देख उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ समय इलाज चलने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 

 

Created On :   11 Nov 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story