वाल किल्मर ने 20 सालों से किसी को नहीं किया डेट

Val Kilmer has not dated anyone for 20 years
वाल किल्मर ने 20 सालों से किसी को नहीं किया डेट
वाल किल्मर ने 20 सालों से किसी को नहीं किया डेट

लॉस एंजेलिस, 6 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेता वाल किल्मर का कहना है कि उनकी दो दशकों में कोई गर्लफ्रेंड नहीं बनी है, उन्होंने स्वीकार किया कि वह हर दिन अकेले ही बिताते हैं।

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड की कुछ बहुत ही प्रसिद्ध महिलाओं को डेट करने वाले अभिनेता ने ने अपने नए संस्मरण आई एम योर हकलबेरी में अपने प्रेम जीवन की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया।

किल्मर ने लिखा, मेरी 20 सालों से कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही है। सच यह है कि मैं हर दिन अकेले ही बिताता हूं।

अभिनेता ने डेरिल हन्नाह, सिंडी क्रॉफोर्ड, एंजेलिना जोली और चेर के डेट किया है, वहीं साल 1988 में उन्होंने अभिनेत्री जोआन व्हाले से शादी की थी। हालांकि दोनों ने 1996 में तलाक ले लिया। उनके दो बच्चे हैं, बेटी मर्सिडीज( 28) और बेटा जैक( 24)।

अपने संस्मरण में उन्होंने गले के कैंसर के साथ अपनी लड़ाई के बारे में भी बताया। किल्मर को 2015 में बीमारी का पता चला था और तब वह चेर को डेट कर रहे थे, जिन्होंने इस बीमारी से उबरने में किल्मर की मदद की।

Created On :   6 April 2020 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story