अपना नया रोमांटिक गाना जारी करेंगी विभा
मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। साल 2019 में आई फिल्म गली बॉय में अपने गाए गीत कब से कब तक से चर्चा में आईं गायिका विभा सराफ अब अपना एकल गीत रिलीज करने जा रही है, जिसका शीर्षक चांदनी है।
विभा ने इस गाने को खुद लिखा है और इसमें संगीत कम्पोजर-प्रोड्यूसर राजीव वी.भल्ला हैं।
विभा कहती हैं, राजीव की धुन पर बोल लिखने और बेशक इस गीत को गाने में मुझे काफी मजा आया। राजीव ने इसे पॉप और जैज शैली के गहरे समन्वय के साथ बनाया है, जिनका बेहतर तालमेल इस गीत में समझ में आता है और यह इस गीत को काफी बेहतरीन व समृद्ध बनाता है।
कश्मीर में पैदा हुईं यह गायिका आगे कहती हैं कि चांदनी को शब्दों को यौवन और आकर्षण को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है।
फिल्म राजी में गाना गा चुकीं यह गायिका कहती हैं, मैंने ऐसे शब्दों का चयन किया है, जो किसी चादंनी रात के अनुकूल होगा, जिससे आसपास का माहौल थोड़े नटखटपन के साथ रोमांटिक हो जाए।
चांदनी को 14 जून जारी किया जाएगा।
Created On :   13 Jun 2020 8:01 PM IST