जब अनुपम खेर ने माइकल जैक्सन को गले लगाने के लिए बैरीकेड तोड़ा

When Anupam Kher broke the barricade to hug Michael Jackson
जब अनुपम खेर ने माइकल जैक्सन को गले लगाने के लिए बैरीकेड तोड़ा
जब अनुपम खेर ने माइकल जैक्सन को गले लगाने के लिए बैरीकेड तोड़ा

मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने इंडिया आए माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बैरीकेट्स तोड़ दिया था।

उन्होंने लिखा, इस फोटो की कहानी, जब 1996 में माइकल जैक्सन भारत आए थे तो ओबेरॉय होटल गार्डन में कुछ लोगों के ग्रुप को उनसे मिलने के लिए निमंत्रण किया गया था। मैं भी उनमें से एक लकी इंसान था।

उन्होंने कहा, वहीं गार्डन में स्पेशल गेस्ट्स के लिए एक छोटा सा स्टेज सेट किया गया था बैरिकेड्स के साथ एमजे (माइकल) आए और अपने बॉडीगार्डस के साथ स्टेज पर खड़े हो गए। मेहमानों के बीच वहां पर शांति थी। मैं उस जादूगर (माइकल) को देख रहा था जिसने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस से पूरे यूनिवर्स को मंत्रमुग्ध और सम्मोहित कर दिया था। वह मुझसे कुछ ही दूरी पर थे। मैं उनका फोटो लेना चाहता था, इसलिए मैंने बेरिकेड तोड़कर करीब-करीब माइकल को गले लगा लिया।

Created On :   30 Jun 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story