जब गॉर्डन रामसे को लोगों ने उनके बेटे का दादा समझ लिया

When Gordon Ramsay was considered the grandfather of his son by the people
जब गॉर्डन रामसे को लोगों ने उनके बेटे का दादा समझ लिया
जब गॉर्डन रामसे को लोगों ने उनके बेटे का दादा समझ लिया
हाईलाइट
  • जब गॉर्डन रामसे को लोगों ने उनके बेटे का दादा समझ लिया

लॉस एंजिल्स, 24 नवंबर (आईएएनएस)। 5 बच्चों के पिता सेलिब्रिटी शेफ गॉर्डन रामसे ने एक अभिभावक के तौर में अपनी पहचान को लेकर हुए संकट के बारे में खुलासा किया है।

रामसे और उनकी पत्नी ताना के 5 बच्चे - मेगन (22), जुड़वां बच्चे जैक और हॉली ( 20), मटिल्डा (19) और ऑस्कर (19 महीने) हैं। उनका कहना है कि जब वे सब एक साथ बाहर जाते हैं तो लोगों को लगता है कि उनका सबसे छोटा बच्चा उनके बड़े बेटे का बच्चे है और वह उसके दादा हैं।

फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, रामसे ने ब्रिटेन की मेन्स हेल्थ मैगजीन से कहा, सबसे बुरी चीज तब होती है, जब मैं ताना और जैक के साथ चल रहा होता हूं और हर कोई जैक को देख रहा होता है कि जैसे ऑस्कर उसका बेटा है। कई बार लोग मुझसे ये बात कह भी देते हैं कि मैं उसका दादा हूं।

54 साल के सेलिब्रिटी शेफ फिटनेस को लेकर काफी पैशनेट हैं और खुश हैं कि जब उनके बच्चे भी उनका अनुसरण करते हैं।

रामसे ने आगे कहा, मेरे बेटे जैक ने पिछले साल पहला आयरनमैन 70.3 पूरा किया। मैंने सभी बच्चों को लंदन मैराथन में प्रवेश दिलाया, ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट चिल्ड्रन हॉस्पिटल के लिए पैसे जुटाए। ताना अपनी 10 वीं मैराथन करने जा रही है और मैं अपनी 15वीं लंदन मैराथन।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   24 Nov 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story