Tanushree Dutta Allegations: तनुश्री दत्ता ने लगाया नाना पाटेकर पर बड़ा आरोप, कहा- 'बॉलीवुड माफिया मुझे डरा रहे हैं'

तनुश्री दत्ता ने लगाया नाना पाटेकर पर बड़ा आरोप, कहा- बॉलीवुड माफिया मुझे डरा रहे हैं
  • तनुश्री दत्ता ने मीडिया से की बातचीत
  • तनुश्री ने लगाया नाना पाटेकर पर गहरा आरोप
  • एक्ट्रेस ने कहा सभी मुझे टारगेट कर रहे हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं। तनुश्री ने सोशल मीडिाय पर एक वीडियो शेयर किया है। उसमें उन्होंने बताया है कि घर में उनको परेशान किया जा रहा है। साथ ही तनुश्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसका भी खुलासा किया है कि उनको कौन परेशान कर रहा है।

बॉलीवुड को बताया गिरोह में शामिल

तनुश्री दत्ता ने बताया है कि, नाना पाटेकर की इन्वॉल्वमेंट है, इसमें वो अकेला नहीं है। बॉलीवुड माफिया गिरोह में भी इसमें शामिल है। हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह के साथ क्या हुआ था। उनके करीबी लोगों को हटाया गया था। ऐसा ही मेरे साथ हो रहा है, वो अकेला ऑपरेट नहीं कर रहा है। तनुश्री ने ये भी कहा है कि, इन सबको डर है कि मैंने कर लिया थो ये लड़कियों को डराना चाहते हैं कि सारी लड़कियों को डराना चाहते हैं। वो घुत बोल चुका है कि वो एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता। वो बिल्कुल भी अच्छा इंसान तो है नहीं। उसने अपना कैरेक्टर दिखा दिया है। इसमें अंडरवर्ल्ड का हाथ मुझे दिखता है। ये लोग फोन, ईमेल हैक कर रहे हैं, अकाउंट हैक कर रहे हैं, पैसे भी निकाल लिए हैं।

यह भी पढ़े -बेटिंग ऐप्स केस ईडी के सामने पेश होने के लिए राणा दग्गुबाती ने मांगी नई तारीख

आज के दिन मेरे साथ कुछ हो जाता, मेरी मेरी मौत हो जाती है तो- तनुश्री दत्ता

तनुश्री ने आगे बताया है कि, आज के दिन मेरे साथ कुछ हो जाता है, मेरी मौत हो जाती है तो नाना पाटेकर के अलावा किसी दूसरे का नाम नहीं लेना चाहती हूं। दूसरी हिरोइनें जैसे काम करती हैं वैसे मुझे नहीं करना है। मुझे हीरो के फार्महाउस में नहीं जाना है। मुझे चीप रियलिटी शो में भी नहीं जाना है। मैं कल जाउंगी पुलिस स्टेशन और बातें करूंगी कि क्या करना है। जो भी वीडियो देख रहा है वो मेरी फ्रस्ट्रेशन है। पांच साल में मैंने बहुत कुछ झेला है। मुझसे अब झेला नहीं जा रहा है। मुझे कल रोना आ गया था।

Created On :   23 July 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story