- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- जानिए क्या है पीएम नरेंद्र मोदी...
जानिए क्या है पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन देखने वाले वीडियो का सच?

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को एक टीवी स्क्रीन पर बोलते हुए दिखाया गया है। वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य नेता एक कॉन्फ्रेंस रूम में बैठकर देखते हुए नजर आ रहे हैं। इन सभी को सामने लगी टीवी स्क्रीन पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन को सुनते हुए दिखाया गया है।
वीडियो को शेयर करते हुए ‘Movie 2‘ नाम के एक फेसबुक पेज ने पोस्ट करते हुए दावा किया कि “इस बाबा ने बोला अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदुस्तान का 3 काम करते जो आज तक नहीं मोदी कर पाए हैं। मोदी जी और सभी मंत्रियों ने सुन लिया।”


पड़ताल - वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके लिए सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज टूल पर सर्च किया। जिसमें हमें वीडियो में यूज की गई पीएम मोदी की तस्वीर एक फर्स्ट पोस्ट डॉट कॉम वेबसाइट पर मिली। 3 जून को प्रकाशित इस खबर में दी गई तस्वीर के साथ लिखा था कि, ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी को सामने लगी टीवी स्क्रीन पर बालासोर रेल हादसे की जानकारी दी जा रही है न की कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन दिखाये जा रहे हैं जैसे कि वायरल वीडियो में दावा किया गया है।

आगे ढ़ूढ़ने पर हमें पीएम मोदी की वायरल हो तस्वीर से जुड़ा एक वीडियो यूट्यूब पर भी मिला। पीएम मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर इस वीडियो को 2 जून को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में बताया गया कि ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की। वीडियो में नजर आ रहा है कि सामने लगी टीवी स्क्रीन पर पीएम अन्य नेताओं के साथ ओडिशा ट्रेन हादसे की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।
इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है। पीएम नरेंद्र मोदी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा नहीं सुन रहे बल्कि ओडिशा रेल हादसे के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
Created On :   3 July 2023 9:43 PM IST