- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- साल 2022 में हुई मॉक ड्रिल का...
फैक्ट चेक: साल 2022 में हुई मॉक ड्रिल का वीडिया भारत-पाकिस्तान तनाव से जोड़ कर किया जा रहा वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

- भारत-पाक तनाव के बीच वीडियो वायरल
- स्टेशन पर आतंकवादी के पकड़े जाने का दावा
- रिवर्स सर्च में सामने आया सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर पर सहमति बन गई है। लेकिन उससे पहले पड़ोसी मुल्क बार-बार भारत की सीमा के अंदर ड्रोन और मिसाइल्स से अटैक कर रहा था। वहीं, भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। इसी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे शेयर कर के लोग दावा कर रहे हैं कि फरीदाबाद के मेट्रो स्टेशन पर एक जवान ने आतंकवादी को घेर लिया है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। असल में यह क्लिप साल 2022 में हुए मॉक ड्रिल का है।
क्या हो रहा है वायरल?
‘Vinod Kumar’ नामक फेसबुक यूजर ने 9 मई 2022 को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- फरीदाबाद के मेट्रो स्टेशन पर एक आतंकी को सीआईएसएफ के जवानों ने घेर लिया, जिसे देखकर मेट्रो में सफर क… #facebookreelsviral #trendingreelsvideo”
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्कीनशॉट्स निकाले और फिर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Faridabad News' नाम का यूट्यूब चैनल मिला। यहां वायरल वीडियो 25 जून 2022 को ही अपलोड की जा चुकी थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, क्लिप मॉक ड्रिल के दौरान का है। मालूम हो कि, भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल 2025 को तनाव शुरू हुआ। तो इससे एक चीज तो साफ है कि यूजर्स जो दावा कर रहे हैं उसमें कोई सच्चाई नहीं है।
Created On :   13 May 2025 10:23 AM IST