Fake News: पिता-बेटी की भावुक तस्वीर कोरोना वायरस के साथ जोड़कर शेयर? जानें क्या है सच

Corona virus viral news emotional photo of father and child fake news know the truth
Fake News: पिता-बेटी की भावुक तस्वीर कोरोना वायरस के साथ जोड़कर शेयर? जानें क्या है सच
Fake News: पिता-बेटी की भावुक तस्वीर कोरोना वायरस के साथ जोड़कर शेयर? जानें क्या है सच

डिजिटल डेस्क। फेसबुक पर इन दिनों एक फोटो काफी वायरल हो रही है। जिसमें एक आदमी प्लास्टिक बैग से लिपटे अपने बच्चे को गले लगाते हुए दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण है और उसकी मां उसे जन्म के समय ही चल बसी थी। 

किसने किया शेयर:
फेसबुक पर फोटो को Baiju S ने 20 अप्रैल 2020 को शेयर किया है। इनके पोस्ट को 9 हजार से अधिक लोग शेयर और पांच हजार से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं।

                                        

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वहीं वायरल तस्वीर मलेशिया की है। जांच में हमें मलेशिया की एक मीडिया रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार वायरल फोटो मलेशिया के सैनिक का है। जिसकी कोविड-19 में ड्यूटी लगी है। इस कारण वह अपने बच्चे से नहीं मिल पा रहा है। एक दिन बच्चे की जिद पर पिता ने उसे मुलाकात की। उसने बच्चे को गले लगाने से पहले प्लास्टिक बैग से पूरी तरह ढंक दिया।

निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल दावा गलत है।

Created On :   25 April 2020 11:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story