Fake News: मदरसे की फोटो एडिट कर किया वायरल ?

Madrasa photo shopped image viral on social media fact check fake news
Fake News: मदरसे की फोटो एडिट कर किया वायरल ?
Fake News: मदरसे की फोटो एडिट कर किया वायरल ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में एक शिक्षक ब्लैकबोर्ड पर इस्लाम और हिंदू धर्म के बीच अंतर पढ़ाते हुए नजर आ रहा है। फोटो में दिख रहा है कि बोर्ड पर दो कॉलम बने हुए है। जिसमें हिंदू के नीचे योग, जनेऊ और मंगल सूत्र को काट कर शून्य अंक दिए है। वहीं इस्लाम के नीचे हलाला, खतना और बुर्का को सही ठहराकर तीन अंक लिखे है। इस पोस्ट को फेसबुक पर Search India ने शेयर किया है। इनके पोस्ट को एक हजार लोग लाइक और 300 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।

Created On :   27 Jun 2019 2:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story