- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- PM मोदी से जोड़ कर किया जा रहा...
फैक्ट चेक: PM मोदी से जोड़ कर किया जा रहा फर्जी दावा, सालों पुरानी तस्वीर वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर पीएम पर निशाना साध रहे हैं। लोगों का कहना है कि पीएम के सामने कैसे राष्ट्रपति और पूर्व उपराष्ट्रपति हाथ जोड़ कर खड़े हुए हैं। आपको बता दें कि, यह तस्वीर हाल फिलहाल की नहीं बल्कि सालों पुरानी है। डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में सभी दिग्गज शामिल हुए थे। यह फोटो तब की है जब कार्यक्रम के बाद सब लोगों ने जाने से पहले एक दूसरे को नमस्ते किया।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'Manoj Paswan' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, संवैधानिक पदों का गिरता स्तर! दी गई फोटों में राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू, फोटो खिंचने के समय के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शामिल हैं। यह तीनों पद संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से ऊपर है पर आप फोटो में देखिए तीनों किस तरह से कतारबद्ध होकर नरेन्द्र मोदी जी के आगे हाथ बांधे खड़े हैं। माना प्रशासक के तौर पर प्रधानमंत्री पद सबसे ताकतवर है पर संविधान इन तीनों पदों को उनसे ऊपर बताता है। जब भी ये तीनों या इन में से कोई एक पीएम के सामने आये तो प्रधानमंत्री को खड़े होकर हाथ जोड़कर इनका सम्मान करना चाहिए पर हुआ उल्टा है। ये तीनों खड़े होकर हाथ जोड़कर उनके सामने खड़े हैं। ये फोटो आज के समय में भारत में संवैधानिक पदों की अवमानना का एक नमूना मात्र है।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद से फोटो को सर्च किया। ऐसा करने पर हमें पीएम 'Narendra Modi' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसी कार्यक्रम का एक लंबा वीडियो मिला जिसे 6 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम सभी दिग्गजों के पास आ कर तस्वीर खिंचवाते हैं।
Created On :   26 July 2025 4:18 PM IST