- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- खुदकुशी करने से गई युवती की जान,अब...
खुदकुशी करने से गई युवती की जान,अब भाम्रक दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर, जानिए क्या है पूरा सच?

- खुदखुशी करने के कारण ही हुई थी युवती की मौत।
- पुलिस ने ट्वीट कर इस मामले पर दी जानकारी।
- भाम्रक दावों के साथ की तस्वीर की जा रही शेयर।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो और तस्वीरों को या तो गलत दावे के साथ या फिर आधे अधूरा सच बताकर पेश किया जाता है। हाल ही में, एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसने लोगों को भ्रम में डाल दिया हैं। पोस्ट में मौजूद फोटो में एक युवती रस्सी से लटकी हुई है। यूजर्स वायरल पोस्ट में फोटो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि अयोध्या में इस युवती के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है।
'ताज़ा तमाचा' नाम के ट्विटर यूजर ने वायरल फोटो 17 जुलाई को पोस्ट करते हुए लिखा, " अयोध्या के लुत्फाबाद बिछौली स्थित योगी वीर बाबा के मंदिर के द्वार पर एक युवती का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है लड़की के साथ रेप करकर मंदिर के गेट पर लटका दिया गया फंदे से। ये सब चल क्या रहा है?" वहीं दूसरे यूजर्स भी इसी तरह का दावा करते हुए सोशल मीडिया में फोटो को शेयर कर रहे हैं।
अयोध्या के लुत्फाबाद बिछौली स्थित योगी वीर बाबा के मंदिर के द्वार पर एक युवती का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका हुआ मिला।
— ताज़ा तमाचा (@cibnews__) July 17, 2023
बताया जा रहा है लड़की के साथ रेप करकर मंदिर के गेट पर लटका दिया गया फंदे से।
ये सब चल क्या रहा है? pic.twitter.com/WBRsy8MLw7
दिनांक 13.07.23 को थाना बीकापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लुत्फाबाद बिछौली एक युवती द्वारा गले मे दुपट्टा लगा कर आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध मे अयोध्या पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध मे #CO_बीकापुर की बाइट। pic.twitter.com/M60hSq2lgN
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 16, 2023
पड़ताल- भास्कर हिंदी ने जब इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की तो पाया कि तस्वीर में जो युवती रस्सी से लटकी हुई है उसकी मौत खुदखुशी की वजह से हुई है न कि रेप की वजह से। इस बात की जानकारी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के जरिए दी है। जिसके अनुसार युवती की मौत फांसी लगाने के कारण गला घुटने से हुई है। इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल की शुरुआत वायरल पोस्ट को अच्छी तरह से देख कर की। जिसके बाद हमें वायरल पोस्ट के रिप्लाई में 17 जुलाई को अयोध्या पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी एक ट्विट मिला जिसमें लिखा था, " सन्दर्भित प्रकरण में परिवार से प्राप्त सूचना पर पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी है, पीएम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण एन्टी-मार्टम हैंगिग आया है। ट्वीट मे तथ्यों को बढा-चढाकर लिखा गया है, जिसका अयोध्या पुलिस खंडन करती है, कृपया भ्रामक खबरें ना फैलाये।"
इसके साथ ही, अयोध्या पुलिस ने इस ट्वीट को कोट करते हुए दूसरा ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा था, " दिनांक 13.07.23 को थाना बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुत्फाबाद बिछौली एक युवती द्वारा गले मे दुपट्टा लगा कर आत्महत्या कर लेने के संबंध मे अयोध्या पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध मे #CO_ बीकापुर की बाइट।"
पुलिस द्वारा जारी इस वीडियो में बताया गया है कि युवती की मौत खुदखुशी करने की वजह हुई थी और इस मामले में युवती के परिवार वालो की ओर से कार्यवाही की कोई भी मांग नही की गई थी। इसके अलावा, हमें गूगल पर इस घटना से जुड़ी अन्य न्यूज रिपोर्ट्स भी मिली जो इस बात की पुष्टी करती हैं कि युवती की मौत खुदखुशी करने के कारण ही हुई थी।
क्या है सच्चाई
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में मौजूद फोटो में रस्सी से लटकी हुई युवती की मौत का कारण रेप या दुष्कर्म नही बल्कि खुदखुशी है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की वास्तविकता को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है जो गलत है।
Created On :   21 July 2023 10:05 PM IST