तेलंगाना में सामने आए कोविड के 1,015 नए मामले

1,015 new cases of Kovid revealed in Telangana
तेलंगाना में सामने आए कोविड के 1,015 नए मामले
तेलंगाना में सामने आए कोविड के 1,015 नए मामले
हाईलाइट
  • तेलंगाना में सामने आए कोविड के 1
  • 015 नए मामले

हैदराबाद, 12 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,000 से ज्यादा नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है।

1,015 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,54,666 हो गई है और मौतों की संख्या बढ़कर 1,393 हो गई है। राष्ट्रीय औसत मृत्यू दर के 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 55.04 फीसदी मौत ऐसे रोगियों की हुईं, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।

हालांकि, राज्य में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में 1,716 लोगों के इस बीमारी से उबरने के बाद ठीक हुए कुल रोगियों की संख्या 2,35,950 हो गई है। इसके साथ ही राज्य की रिकवरी दर 92.65 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर 92.80 प्रतिशत से थोड़ी ही कम है।

राज्य में अब तक कुल 47,70,004 परीक्षण हो चुके हैं।

एसडीजे/आरएचए

Created On :   12 Nov 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story