वुचन कस्बे में 15 विश्व-अग्रणी इंटरनेट तकनीकी उपलब्धियां रिलीज

15 world-leading Internet technological achievements release in Wuchan town
वुचन कस्बे में 15 विश्व-अग्रणी इंटरनेट तकनीकी उपलब्धियां रिलीज
वुचन कस्बे में 15 विश्व-अग्रणी इंटरनेट तकनीकी उपलब्धियां रिलीज
हाईलाइट
  • वुचन कस्बे में 15 विश्व-अग्रणी इंटरनेट तकनीकी उपलब्धियां रिलीज

बीजिंग, 24 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण-पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के वुचन कस्बे में 23 नवम्बर को 2020 विश्व-अग्रणी इंटरनेट तकनीकी उपलब्धियां रिलीज गतिविधि आयोजित हुई। इस दौरान डिजिटल सामाजिक शासन, अत्याधुनिक विज्ञान प्रौद्योगिकी से संबंधित 15 वैज्ञानिक तकनीकी उपलब्धियों को सार्वजनिक किया गया, जिनमें महामारी-रोधी एआई मानवरहित वितरण, 360 होलोग्राफिक स्टार मैप नेटवर्क स्पेस सर्वेक्षण और मैपिंग सिस्टम आदि शामिल हैं।

यह विश्व इन्टरनेट सम्मेलन के तहत इन्टरनेट विकास मंच की एक गतिविधि है, जिससे एक ऐसा मंच तैयार हुआ है, जहां शीर्ष प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच आदान-प्रदान, डिजिटल अर्थव्यवस्था विकास और महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखती है। इसका लक्ष्य है कि वैश्विक इन्टरनेट क्षेत्र में नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकी उपलब्धियों को दिखाना, इन्टरनेट तकनीक में सृजनात्मक, हरित, समावेशी और साझे उपभोग वाली विचारधारा का प्रसार करना, इन्टरनेट क्षेत्र में कार्यकतार्ओं का अद्भुत योगदान दिखाना और व्यापक नवाचार आदान-प्रदान मंच की स्थापना करना है।

बताया गया है कि गत अगस्त के शुरू में उपलब्धियां एकत्र करने संबंधी सूचना सार्वजनिक की गई, जिस पर विश्व इन्टरनेट जगत में व्यापक ध्यान केंद्रित हुआ और सक्रिय प्रतिक्रिया मिली। इस वर्ष 300 से अधिक अग्रणी वैज्ञानिक तकनीकी उपलब्धियां एकत्र की गई हैं, जो क्रमश: चीन, अमेरिका, रूस, जर्मनी आदि देशों व क्षेत्रों से आई हैं। घोषित परियोजनाएं औद्योगिक बहाली और समन्वित विकास, डिजिटल सामाजिक शासन, वैश्विक सार्वजनिक संकट प्रतिक्रिया, कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्लाउड लाइफ, हरित डिजिटल लोक कल्याणकारी पद्धतियां समेत पांच अनुप्रयोग क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करती हैं, जो क्वांटम कंप्यूटिंग, उपग्रह इंटरनेट, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, उच्च अंत चिप्स, 5 जी नेटवर्क वास्तुकला और अनुप्रयोग आदि से संबंधित हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   24 Nov 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story